scriptमुलायम सिंह की जिंदगी पर बनेगी फिल्म, रघुवीर करेंगे रोल | Raghuveer Yadav to portray Mulayam Singh Yadav in biopic | Patrika News
बॉलीवुड

मुलायम सिंह की जिंदगी पर बनेगी फिल्म, रघुवीर करेंगे रोल

इस फिल्म में मुलायम के बचपन व युवावस्था से लेकर 1989 में सीएम बनने तक की कहानी दिखाई जाएगी

raghuveer yadav

raghuveer yadav

मुंबई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके सपा प्रमुख मुलायम सिंह के जीवन पर फिल्म बनने जा रही है जिसमें कैरेक्टर एक्टर रघुवीर यादव मुलायम की भूमिका निभाएंगे। इस फिल्म का नाम “नेताजी मुलायम सिंह यादव” रखा गया है। बुधवार को लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव इसका मुहूर्त करेंगे।

इस फिल्म का निर्माण संदीप शुक्ला व निर्देशन विवेक दिक्षित कर रहे हैं। मुहूर्त पर प्रदेश के कई और मंत्री भी मौजूद रहेंगे। इस फिल्म की कहानी रिमोट सेंसिंग ऐंड ऐप्लिकेशन सेंटर के अध्यक्ष व पार्टी की इटावा इकाई के जिलाध्यक्ष अशोक यादव ने लिखी है।

अशोक यादव ने बताया कि फिल्म निर्माण के लिए मुलायम सिंह की मंजूरी ले ली गई है। फिल्म की शूटिंग लखनऊ के किसी गांव में होगी। सपा मुखिया के गांव सैफई के आधुनिक हो जाने के कारण शूटिंग के लिए पुराने गांव की तलाश की जा रही है। इस फिल्म में मुलायम के बचपन व युवावस्था से लेकर 1989 में सीएम बनने तक की कहानी दिखाई जाएगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / मुलायम सिंह की जिंदगी पर बनेगी फिल्म, रघुवीर करेंगे रोल

ट्रेंडिंग वीडियो