पूर्णिमा (Purnima) ने तलाक की अर्जी के साथ-साथ 1 लाख रुपए के इंटर्म मैंटेनेंस और 10 करोड़ रुपये की एलिमनी मांगी है। दोनों का 30 साल का बेटा है जो अपनी मां के साथ ही रहता है। रघुवीर यादव (Raghubir Yadav) राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रह चुके हैं। जबकि पूर्णिमा इंटरनेशनल कथक डांसर हैं। वो कथक डांसर बिरजू महाराज की शिष्या रह चुकी हैं। यहीं उनकी मुलाकात रघुवीर से हुई थी फिर दोनों में प्यार हुआ और शादी कर ली।
बता दें कि कई सालों से रघुवीर यादव और पूर्णिमा एक दूसरे से अलग-अलग रह रहे हैं। पूर्णिमा ने रघुवीर पर साल 1995 में उनकी को-स्टार के साथ संबंध होने को लेकर आरोप लगाया था लेकिन बाद में उन्होंने रिश्ते को बचाने की कोशिश में कुछ नहीं कहा था। लेकिन अब उन्होंने सीधे तलाक की अर्जी दे दी है। रघुवीर यादव ने टीवी सीरियल ‘मुंगेरीलाल के हसीन सपने’ से अपनी पहचान बनाई थी।