सुहागरात पर प्रोड्यूसर ने की एक्ट्रेस बीवी Jean Harlow की पिटाई, बाद में पति की हुई मौत; आज तक नहीं सुलझा रहस्य
साथ ही उन्होंने इसके लिए यही कारण बताया कि सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं रहती हैं इसलिए साझा नहीं की. दोनों अक्सर ही लंदन से मुंबई और मुंबई से लंदन के बीच सफर करते रहते हैं. साथ ही राधिका ने कहा कि ‘मैं नहीं चाहती कि मेरी निजी जिंदगी सोशल मीडिया पर साझा हो’. खबरों की माने तो दोनों की मुलाकात साल 2011 में हुई थी, जब राधिका लंदन में थी और कंटेंपरेरी डांस सीख रही थीं. इसके बाद दोनों की बीच दोस्ती हुई और फिर प्यार. इसके बाद दोनों ने साल 2012 में स्मॉल वेडिंग फंक्शन के दौरान शादी कर ली. इसके बाद साल 2013 में ऑफिशल सेरेमनी भी दी.
वहीं हाल में दिए अपने इंटरव्यू में राधिका आप्टे ने बताया कि ‘मेरी शादी बेनेडिक्ट से 10 साल पहले हुई है. हमने कोई फोटो नहीं क्लिक की, क्योंकि हम भूल गए थे’. साथ ही राधिका ने कहा कि ‘हमने डू इट योसेल्फ मैरिज की. हमने हमारे दोस्तों को बताया. खाना खुद बनाया और हमने शादी नॉर्दन इंग्लैंड में की. हमने कोई फोटो नहीं खिंचाई’.
राधिका आप्टे ने आगे बताया कि ‘हमारे आधे दोस्त फोटोग्राफर थे. हम सभी थे पर शादी की कोई फोटो नहीं है, जो कि एक तरफ से बहुत अच्छी बात हुई है’. इतना ही नहीं राधिका ने ये भी बताया कि ‘उनके पति खराब फोटो खींचते हैं, लेकिन अब वे बदल रहे हैं’. बता दें कि राधिका आप्टे को हाल ही ‘फोरेंसिक’ में देखा गया था.