अगर ‘राजी’ की बात करें तो फिल्म का तीसरा वीकेंड काफी शानदार रहा। इस सोमवार को भी फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया। बीत दिन 1.82 करोड़ का कारोबार कर फिल्म अब तक 104.32 करोड़ रुपए जोड़ चुकी हैं। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन110 करोड़ रुपए केआसपास रहेगा। यानि फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है।
इसके अलावा अगर ‘परमाणु’ फिल्म की बात करें तो इस शुक्रवार को ये फिल्म 4.82 वहीं शनिवार को 7.64 करोड़ और रविवार को 8.32 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी थी और सोमवार को 4.10 करोड़ रुपए के साथ फिल्म अब तक कुल 24.88 करोड़ रुपये कमा चुकी है।
इन सभी आकड़ों को देखकर तो यही लग रहा है कि ये महीना आलिया भट्ट की फिल्म ‘राजी’ का रहा है। फिल्म की कहानी हरिंदर सिक्का के नॉवल ‘कॉलिंग सहमत’ पर बेस्ड है, जो कि सच्ची घटना से इंस्पायर्ड है। 1971 की पृष्ठभूमि पर आधारित यह कहानी कश्मीर निवासी हिदायत खान (रजित कपूर) से शुरू होती है, जो कि व्यवसाय करने के साथ देश के लिए जरूरी खुफिया जानकारियां भी जुटाता है। उसकी बेटी सहमत (आलिया भट्ट) दिल्ली में कॉलेज एजुकेशन कर रही है। इसी दौरान हिदायत पाकिस्तान में अपने दोस्त ब्रिगेडियर सैयद (शिशिर शर्मा) से मुलाकात करके लौटता है। उसे महसूस होता है कि पाकिस्तान कुछ ऐसा करने की फिराक में है, जिससे भारत को नुकसान हो सकता है। वह यह बात अपने दोस्त इंडियन इंटेलिजेंस ऑफिसर खालिद मीर (जयदीप अहलावत) को बताता है और वह सहमत को खुफिया जानकारी जुटाने के लिए पाकिस्तान भेजने की कहता है। इस काम को अंजाम देने के लिए वह सैयद के बेटे इकबाल (विक्की कौशल) से सहमत की शादी कर देता है। पाकिस्तान पहुंच कर सहमत मिशन शुरू करती है। इसके बाद कई ट्विस्ट्स और टन्र्स के साथ कहानी आगे बढ़ती है।
‘राजी’ एक इंटरेस्टिंग थ्रिलर है, जिसमें एक जासूस की कहानी को बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत किया गया है। देशप्रेम और बलिदान के जज्बे से परिपूर्ण यह फिल्म दर्शकों से कनेक्ट करती है। कहानी, आलिया की अदाकारी और मेघना का निर्देशन ‘राजी’ की जान है। ऐसे में इस रोचक और मजेदार फिल्म को जरूर देखना चाहिए।