scriptपहली बार पर्दे पर दिखेगी इस एक्ट्रेस के साथ आर. माधवन की जोड़ी, बॉक्स ऑफिस जाएगा हिल | R Madhavan Upcoming Movie Actor joins Karan Johar for a romantic comedy With Fatima Sana Shaikh | Patrika News
बॉलीवुड

पहली बार पर्दे पर दिखेगी इस एक्ट्रेस के साथ आर. माधवन की जोड़ी, बॉक्स ऑफिस जाएगा हिल

R Madhavan Upcoming Movie: ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘शैतान’ के बाद अब आर माधवन की नई फिल्म की अनाउंसमेंट हो गई है।

मुंबईOct 11, 2024 / 01:15 pm

Jaiprakash Gupta

R Madhavan Upcoming Movie Actor joins Karan Johar for a romantic comedy With Fatima Sana Shaikh
R Madhavan Upcoming Movie: बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई ‘शैतान’ फिल्म देने के बाद, आर माधवन करण जौहर की धर्माटिक एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही एक मूवी में नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि ये एक रोमांटिक कॉमेडी होगी।

खबर है कि बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर,आर माधवन और फातिमा सना शेख को लेकर रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म बना सकते हैं। चर्चा है कि करण जौहर ,धर्मैटिक एंटरटेनमेंट के बैनर तले रोमांटिक कॉमेडी फिल्म बनाने जा रहे हैं, जिसमें आर माधवन और फातिमा सना शेख की जोड़ी नजर आयेगी। 
यह भी पढ़ें

ऐश्वर्या राय से तलाक की अफवाहों के बीच अभिषेक को हर महीने यहां से मिल रहे हैं 18 लाख रुपये

आर माधवन और फातिमा सना शेख

R Madhavan Upcoming Movie
ये फिल्म एक उम्रदराज पुरुष और एक युवा महिला के इर्द-गिर्द घूमेगी। फिल्म का निर्देशन विवेक सोनी करेंगे। राधिका आनंद और हान हांडा ने इस फिल्म की कहानी को लिखा है। अक्टूबर के अंत तक फिल्म की शूटिंग आरंभ हो सकती है। 
यह भी पढ़ें

44 की श्वेता तिवारी ने 5 साल छोटे एक्टर को किया था Kiss, वीडियो देख ऐसा था बेटी पलक का रिएक्शन

इस फिल्म को लेकर करण जौहर की बात नेटफ्लिक्स से चल रही है। यदि सबकुछ सही रहा तो इस साल करण जौहर का ये तीसरा प्रोजेक्ट होगा, जो नेटफ्लिक्स के लिए बनेगा। इस मूवी से पहले फातिमा सना शेख ने ‘अजीब दास्तां’ की एक एंथोलॉजी की थी, जिसे शशांक खेतान ने निर्देशित किया था और उनके साथ जयदीप अहलावत ने अभिनय किया था। 
यह भी पढ़ें

88 साल के धर्मेंद्र इस एक्टर के हुए फैन, लगाना चाहते हैं गले, बोले- मेरा विनम्र…

आर माधवन की आने वाली फिल्में

R. Madhavan Birthday
आर माधवन के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी पाइपलाइन में पांच से अधिक मेगा-बजट फिल्में हैं, जिनमें अमरीकी पंडित, अधीरतासाली, टेस्ट, दे दे प्यार दे 2, शंकरा और धुरंधर शामिल हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / पहली बार पर्दे पर दिखेगी इस एक्ट्रेस के साथ आर. माधवन की जोड़ी, बॉक्स ऑफिस जाएगा हिल

ट्रेंडिंग वीडियो