बॉलीवुड

What! अब एक्टिंग के साथ- साथ बैडमिंटन खेलेंगी दीपिका पादुकोण, सामने आई बड़ी खबर

दीपिका का भी बैडमिंटन की ओर हमेशा से रुझान रहा है। वह खुद भी राष्ट्रीय स्तर पर बैडमिंटन खेल चुकी हैं।

Sep 03, 2019 / 10:00 am

Riya Jain

What! अब एक्टिंग के साथ- साथ बैडमिंटन खेलेंगी दीपिका पादुकोण

बॅालीवुड इंडस्ट्री की चर्चित अदाकारा दीपिका पादुकोण ( deepika padukone ) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘छपाक’ ( chapaak ) की शूटिंग में व्यस्त हैं। दीपिका के पिता प्रकाश पादुकोण ( prakash padukone ) अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी थे। इसी कारण दीपिका का भी बैडमिंटन की ओर हमेशा से रुझान रहा है। वह खुद भी राष्ट्रीय स्तर पर बैडमिंटन खेल चुकी हैं। हालांकि तकदीर को कुछ और मंजूर था इसी कारण वह खेल जगत छोड़कर सिनेमा जगत की ओर आ गईं। लेकिन एक बार फिर दीपिका इस खेल का आनंद ले सकती हैं।

 

दरअसल, मशहूर बैडमिंटन प्लेयर पी वी सिंधू ( p v sindhu ) इन दिनों अपनी बॅायोपिक ( p v sindhu biopic ) के लिए एक्ट्रेस की तलाश कर रही हैं। वह चाहती हैं की दीपिका फिल्म में उनका किरदार निभाएं। इन दिनों पी वी सिंधू ओलंपिक्स 2020 की तैयारी कर रही हैं। इसी बीच उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान अपनी यह दिल्ली इच्छा जाहिर की।
 

What! अब एक्टिंग के साथ- साथ बैडमिंटन खेलेंगी दीपिका पादुकोण
सिंधू ने कहा, ‘मैं चाहती हूं कि मेरी बॅायोपिक में दीपिका मेरा किरदार अदा करें। वह बैडमिंटन खेलना जानती हैं और एक शानदार एक्टर भी हैं। हालांकि इस पर आखिरी फैसला तो मेकर्स ही लेंगे।’
 

What! अब एक्टिंग के साथ- साथ बैडमिंटन खेलेंगी दीपिका पादुकोण

गौरतलब है कि दीपिका ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि वह अपने पिता की बॅायोपिक में उनका किरदार निभाना चाहती हैं। फिलहाल एक्ट्रेस अपने कई आगामी प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / What! अब एक्टिंग के साथ- साथ बैडमिंटन खेलेंगी दीपिका पादुकोण, सामने आई बड़ी खबर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.