दरअसल, मशहूर बैडमिंटन प्लेयर पी वी सिंधू ( p v sindhu ) इन दिनों अपनी बॅायोपिक ( p v sindhu biopic ) के लिए एक्ट्रेस की तलाश कर रही हैं। वह चाहती हैं की दीपिका फिल्म में उनका किरदार निभाएं। इन दिनों पी वी सिंधू ओलंपिक्स 2020 की तैयारी कर रही हैं। इसी बीच उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान अपनी यह दिल्ली इच्छा जाहिर की।
गौरतलब है कि दीपिका ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि वह अपने पिता की बॅायोपिक में उनका किरदार निभाना चाहती हैं। फिलहाल एक्ट्रेस अपने कई आगामी प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं।