सबसे पहले बात करते हैं प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म आदिपुरुष की। यह इस साल की सबसे बड़ी अपकमिंग फिल्मों में से एक है। यह फिल्म 23 जून को रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था। जिसे खराब VFX के लिए ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था। हालांकि ये पूरी फिल्म वीएफएक्स पर बेस्ड है। जिसमें भगवान राम की गाथा रामायण को अलग अंदाज में पेश किया जा रहा है।
वहीं स्टारकास्ट की बात करें तो ओम राउत (Om Raut) के निर्देशन में बनी इस फिल्म में प्रभास और कृति सेनन के अलावा सेफ अली खान और सनी सिंह जैसे स्टार्स लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म में साउथ एक्टर प्रभास भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे, तो वहीं कृति सेनन माता जानकी यानी सीता माता के रोल में नजर आएंगी। इसके साथ ही लक्षमण के रोल में सनी सिंह (Sunny Singh) नजर आएंगे और फिल्म के मेन विलेन यानी की रावण के रोल में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) नजर आएंगे। इस फिल्म का कुल बजट 600 करोड़ रुपए से ज्यादा बताया जा रहा है।
नाग अश्विन (Nag Ashwin) के डायरेक्शन में बन रही प्रोजेक्ट के एक साइंस फिक्शन फिल्म है। इस फिल्म के लीड रोल में प्रभास के अलावा दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और दिशा पटानी (Disha Patani) नजर आएंगी। फिल्म के पोस्टर देखकर ही इसके मेगा बजट फिल्म होने का अंदाजा लगाया जा सकता है। हाल ही में इसी फिल्म की शूटिंग करते हुए अमिताभ बच्चन चोटिल भी हुए थे।
हालांकि अब बीग बी की तबीयरत एकदम ठीक है। वह स्वस्थ हैं। वहीं फिल्म के बजट की बात करें तो ये फिल्म 500 से 650 करोड़ रुपए से ज्यादा के बजट में बनाई जा रही है। खबर तो ये भी है कि इस फिल्म में साउथ एक्टर महेश बाबू (Mahesh Babu) भी अहम रोल निभाएंगे।
सलमान खान (Salman Khan) का अगला प्रोजेक्ट काफी महंगे बजट में बनने वाला है। टाइगर सीरीज की इस तीसरी फिल्म को 300 करोड़ के बजट में बनाया जा रहा है। मनीष शर्मा के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूस कर रहे हैं। वहीं स्टार कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के अलावा इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) भी नजर आएंगे। इस फिल्म में शाहरुख खान का भी कैमियो है। फिल्म की रिलीज डेट इसी साल 10 नवंबर को रिलीज होगी।
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) स्टारर इस फिल्म का जब से ट्रेलर सामने आया है तभी से सभी इस फिल्म को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं। साउथ में सुपरहिट फिल्मों की गारंटी माने जाने वाले डायरेक्टर एटली इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं। स्पाई यूनिवर्स की फिल्म में शाहरुख खान का तगड़ा एक्शन देखने को मिलेगा।
सिनेमाघरों में रिलीज हुई शाकुंतलम, देखें सामांथा रुथ प्रभु की फिल्म का बॉक्स ऑफिस रिव्यू
शाहरुख के अपोजिट साउथ एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) नजर आएंगी। इसके साथ ही इस फिल्म में दीपिका पादुकोण (Deepika) का एक खास कैमियो भी होगा। फिल्म में विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) विलेन के रोल में नजर आएंगे। इसके अलावा फिल्म में प्रियमनी (Priyamani), योगी बाबू (Yogi Babu) सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) नजर आएंगी। यह फिल्म 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म के बजट की बात करें तो ये फिल्म लगभग 200 करोड़ रुपए के बजट में बन रही है। ‘सलार’ (Salaar)
आदिपुरुष और प्रोजेक्ट के अलावा प्रभास इस मेगा बजट फिल्म सलार का भी हिस्सा हैं। बाहुबली के बाद लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों के बाद तीनों मेगा बजट फिल्मों से प्रभास फिर अपनी किस्मत आजमाने वाले हैं। सालार में प्रभास फिर एक्शन मोड में नजर आएंगे। इस फिल्म में प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमरन (Prithviraj Sukumaran) और श्रुति हसन (Shruti Hassan) नजर आएंगे। वहीं इस फिल्म के बजट की बात करें तो इसका बजट 200 करोड़ होगा।