बता दें एक्ट्रेस ने अब संजय लीला भंसाली की गैंगस्टर फिल्म ‘गंगूबाई कोठेवाली’ से भी किनारा कर लिया है। जी हां, उन्होंने यह फिल्म छोड़ दी है। खबरों के मुताबिक,’1 साल पहले खबरें थीं कि प्रियंका और भंसाली एकसाथ गैंगस्टर मूवी गंगूबाई कोठेवाली को लेकर साथ आने वाले हैं। लेकिन अब चर्चा है कि प्रियंका ने भारत की ही तरह इस प्रोजेक्ट को भी आखिरी वक्त पर अलविदा कह दिया है।’
इस बात से संजय लीला भंसाली भी काफी शॅाक में हैं। पर बताया जा रहा है कि प्रियंका ने हॉलीवुड प्रोजेक्ट Cowboy Ninja Viking की वजह से भंसाली की मूवी से किनारा किया है। प्रियंका के मना करने के बाद फिलहाल भंसाली ने इस फिल्म को लेकर अपना प्लॅान ड्रॅाप कर दिया है।
लंदन में ‘गर्लफ्रेंड’ संग हॉलीडे मना भारत लौटे वरुण, एयरपोर्ट पर दिखे इस अंदाज में
बता दें अब प्रियंका के पास बॅालीवुड की सिर्फ एक फिल्म है और वो है सोनाली बोस की ‘द स्काई इज पिंक’। तो कहा जा सकता है कि पीसी अब सोनाली बोस की फिल्म से वापसी करेंगी।पापा सैफ संग बैडमिंटन खेलने पहुंचे नन्हे तैमूर, क्यूट तस्वीरें आई सामने
गौरतलब है कि 22 एपिसोड्स का क्वांटिको का पहला सीजन 27 सितंबर 2015 को शुरू हुआ था, जो 15 मई 2015 तक चला। इसके बाद दूसरा सीजन 25 सितंबर 2016 को शुरू हुआ जो 15 मई 2017 तक चला। इस सीजन में 22 एपिसोड्स दिखाए गए।