scriptशाहरुख खान की वजह से प्रीति जिंटा को मिली थी ‘कोई मिल गया’, फिल्म की कहानी ऋतिक की असल जिंदगी से थी प्रेरित | Preity Zinta got the film 'Koi Mil Gaya' because of Shahrukh Khan films | Patrika News
बॉलीवुड

शाहरुख खान की वजह से प्रीति जिंटा को मिली थी ‘कोई मिल गया’, फिल्म की कहानी ऋतिक की असल जिंदगी से थी प्रेरित

सुपरहिट फिल्मों में से एक फिल्म ‘कोई मिल गया’ आज भी लोगों की फेवरेट है। जब तक लोग इसे आज भी टीवी पर देख ही लेते हैं और देखते ही देखते इस फिल्म ने 19 साल पूरे कर लिए हैं। ये फिल्म 2003 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को जबरदस्त सफलता मिली थी। ऋतिक रोशन और प्रीति ज़िंटा की जोड़ी दर्शकों का दिन जीतने में कामयाब हुई थी, लेकिन क्या आपको पता है कि प्रीति ज़िंटा को ये फिल्म शाहरुख खान की वजह से मिली थी।

Aug 08, 2022 / 03:17 pm

Shweta Bajpai

 Preity Zinta got the film 'Koi Mil Gaya' because of Shahrukh Khan films

Preity Zinta got the film ‘Koi Mil Gaya’ because of Shahrukh Khan films

जी हां ये एकदम सच है कि प्रीति ज़िंटा को ‘कोई मिल गया’ फिल्म शाहरुख खान की वजह से मिली थी। शायद कम लोगों को पता हो कि इस फिल्म के लिए प्रीति जिंटा मेकर्स की पहली पसंद नहीं थीं। फिल्म में फीमेल लीड रोल के लिए राकेश रोशन ने प्रीति ज़िंटा से पहले दो अदाकाराओं के बारे में सोचा था। इनमें एक थीं ऐश्वर्या राय। ऐश्वर्या राय का नाम लगभग तय था, लेकिन बाद में मेकर्स को लगा कि वे शायद ही इस रोल के लिए परफेक्ट होंगी क्योंकि ऐश्वर्या और ऋतिक समान उम्र के हैं और रोहित मेहरा और निशा के किरदार में उम्र का फर्क दिखना बेदह जरूरी था।
 film Koi Mil Gaya
इस लिस्ट में दूसरा जो नाम था वो ऋतिक के साथ कई सारी फिल्में कर चुकी थीं और ये नाम कोई और नहीं बल्कि करीना कपूर था, लेकिन कफी सोच विचार के बाद डायरेक्टर को लगा कि जनता के लिए बड़े पर्दे पर कोई नई जोड़ी देखना ज्यादा दिलचस्प होगा। इसके बाद शाहरुख खान की फिल्म दिल से में प्रीति ज़िंटा को देखने के बाद मेकर्स खुश हुए और उन्होंने प्रीति जिंटा को निशा के किरदार के लिए साइन कर लिया गया था।
 film Koi Mil Gaya
‘कोई मिल गया’ से पहले फिल्म के तीन अन्य नाम रखे गए थे। पहले इस फिल्म का टाइटल ‘कोई आप जैसा’, ‘कोई तुमसा नहीं’ और ‘कैसा जादू किया’ रखा गया था। इसके साथ ही ये भी कहा जाता है कि फिल्म के कई दृश्य ऋतिक रोशन की बचपन की सच्ची घटनाओं से प्रेरित हैं। ऋतिक रोशन को उनके शुरुआती जीवन में हकलाने की समस्या थी। ऋतिक रोशन ठीक से बोल नहीं पाते थे और इस कारण उनका आत्म विश्वास कम रहता था। वहीं फिल्म में दिखाया गया दृश्य जहां कुछ बच्चे रोहित का स्कूटर तोड़ देते हैं ये भी उनके असल जीवन से प्रेरित है।
आपको ये जानकर भी हैरानी होगी कि फिल्म के दो क्लाइमैक्स शूट किए गए थे। पहले फिल्म के अंत के लिए राकेश ने सोचा था कि जादू रोहित को उसकी शक्तियां वापस नहीं करेगा। हालांकि, बाद में उन्हें लगा कि फिल्म को एक हैपी एंडिंग देना चाहिए, जिससे दर्शक खुशी-खुशी फिल्म देकर निकलें।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / शाहरुख खान की वजह से प्रीति जिंटा को मिली थी ‘कोई मिल गया’, फिल्म की कहानी ऋतिक की असल जिंदगी से थी प्रेरित

ट्रेंडिंग वीडियो