ये था पूरा विवाद
बता दें ये घटना 13 जून, 2014 की है जब प्रीति ने अपने बिजनेसमैन एक्स ब्वॉयफ्रेंड और किंग्स एलेविन पंजाब के सह मालिक नेस वाडिया पर बदतमीजी करने और धमकाने का आरोप लगाया था। उस दौरान ये मैच किंग्स इलेवन पंजाब और चिन्नेई सुपर किंग्स के बीच था। इस विवाद के बाद प्रीति ने उनपर केस फाइल कर दिया था। मामले के 4 साल बाद मुंबई पुलिस ने साल 2018 फरवरी में चार्जशीट फाइल की।
नेस वाडिया को विदेश यात्रा करने से पहले लेनी होगी मंजूरी
हालांकि अभी नेस वाडिया बेल पर छूटे हुए हैं, पर बेल की कंडीशन के मुताबिक उन्हें देश से बाहर कदम रखने पर हर बार अनुमति लेनी पड़ेगी। नेस के द्वारा आरोप वापस लेने के लिए विनती भी की गई थी जिस पर प्रीति के वकील की ओर से तीन हफ्तों का वक्त मांगा गया था, मगर अभी तक प्रीति की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है।
ये भी पढ़ें: मेड इन चाइना’ में कुछ इस तरह दिखेंगे राजकुमार और मौनी, सामने आई फिल्म की रिलीज डेट
प्रीति की टीम के मुताबिक अभी इस बात को लेकर दोनों टीम के बीच बातचीत चल रही है। बताया जा रहा है कि प्रीति अभी फैसला सुनाने से पहले वक्त चाहती हैं।