अजय देवगन ने अपने ट्विटर पर चार तस्वीरें साझा की हैं। जिनमें फिल्म के बड़े स्टार्स और डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Ajay tag Rohit Shetty Bachchans) दिखाई दे रहे हैं। साथ में उन्होंने कैप्शन लिखा- जब बच्चन बोलते हैं तो मैं सुनता हूं खासकर अमीत जी को। बोल बच्चन को आठ साल पूरे।
इस ट्वीट को देखने के बाद इसी फिल्म बोल बच्चन की एक्ट्रेस प्राची देसाई गुस्से से लाल हो गईं। उन्होंने अजय देवगन पर तंज कसते हुए (Prachi Desai trolled Ajay Devgn) लिखा- हैलो अजय देवनग, ऐसा लगता है कि आप फिल्म की बाकी स्टारकास्ट को मेंशन करना भूल गए। असिन, प्राची देसाई, कृष्णा अभिषेक, अर्चना पूरण सिंह, असरानी जी, नीरज वोहरा जी, जीतू वर्मा हम सभी ने साथ मिलकर शानदार फिल्म बनाई है। बोल बच्चन के आठ साल पूरे हुए। वहीं अभी तक अजय देवगन का इस कोई रिएक्शन या सफाई नहीं आई है।
प्राची देसाई के इस ट्वीट के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स उनके समर्थन पर उतरकर (Social Media supports Prachi Desai) आए। वहीं अजय देवगन को बुरी तरह ट्रोल (Ajay Devgn trolled) भी किया जा रहा है। हालांकि कुछ उनका पक्ष भी ले रहे हैं। बता दें कि हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत के निधन (Sushant Singh Rajput) के बाद नेपोटिज्म (Nepotism in bollywood) को लेकर स्टारकिड्स खूब ट्रोल हो रहे हैं। अजय देवगन और प्राची की ट्वीट वॉर में भी कई यूजर्स ने इसे नेपोटिज्म का एक नजारा बताया है।