scriptडूब रहा था सलमान का कॅरियर, इस शख्स ने मसीहा बनकर थामा हाथ, बना दिया बॉक्स आॅफिस का ‘सुल्तान’ | Prabhu deva Support Salman Khan when his Career was Drowning | Patrika News
बॉलीवुड

डूब रहा था सलमान का कॅरियर, इस शख्स ने मसीहा बनकर थामा हाथ, बना दिया बॉक्स आॅफिस का ‘सुल्तान’

एक समय ऐसा था जब सलमान खान की फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थी

May 29, 2018 / 03:42 pm

Mahendra Yadav

Salman Khan

Salman Khan

इन दिनों सलमान खान अपनी आगामी ‘रेस 3’ को लेकर सुर्खियों में हैं। सलमान ने इस फिल्म में बॉबी देओल को कास्ट कर उनके डूबते कॅरियर को बचाया। सिर्फ बॉबी देओल ही नहीं सलमान ने कई कलाकारों के कॅरियर को बचाने में सहायता की है। कई स्टार्स के लिए सलमान मसीहा से कम नहीं है।

लेकिन एक समय ऐसा था जब सलमान खान की फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थी। सलमान का कॅरियर डूबता हुआ लग रहा था। ऐसे समय में एक शख्स सलमान के लिए मसीहा बनकर आया।

यह भी पढ़ें

ऐश्वर्या से परेशान हुए अभिषेक, सरेआम कहा कुछ ऐसा तो ‘सलमान’ बोले- मेरे लिए भेज दो


डूब रहा था सलमान का कॅरियर, इस शख्स ने मसीहा बनकर थामा हाथ, बना दिया बॉक्स आॅफिस का 'सुल्तान'
सलमान के लिए मसीहा बनकर आया यह शख्स:

एक समय ऐसा था जब सलमान लगातार फ्लॉप हो रहे थे। उनकी फिल्में बॉक्स आॅफिस पर बुरी तरह से पिट रही थी। खुद सलमान भी मान चुके थे कि उनका कॅरियर शायद अब डूब रहा है। ऐसे में सलमान की लाइफ में प्रभुदेवा की एंट्री हुई और सलमान के कॅरियर की गाड़ी फिर से पटरी पर आ गई। प्रभुदेवा ने सलमान को अपनी फिल्म ‘वॉन्टेड’ में कास्ट किया। यह फिल्म बॉक्स आॅफिस पर सुपरहिट हुई। इसके बाद सलमान ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
यह भी पढ़ें

संजय दत्त की गर्लफ्रेंड्स के बाद अब खुलेगा 9000 करोड़ रु के घोटाले का राज

डूब रहा था सलमान का कॅरियर, इस शख्स ने मसीहा बनकर थामा हाथ, बना दिया बॉक्स आॅफिस का 'सुल्तान'
बन गए बॉक्स आॅफिस किंग:
फिल्म ‘वॉन्टेड’ के बाद सलमान की गाड़ी फिर से पटरी पर आ गई। इसके बाद सलमान की फिल्में हिट होने लगी और देखते ही देखते सलमान फिर से बॉक्स आॅफिस के किंग बन गए। पिछले कुछ समय में तो सलमान की फिल्मों ने बॉक्स आॅफिस पर कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए।
सलमान की फ्लॉप फिल्में:
1992 में सलमान की फिल्म आई थी ‘निश्चय’। यह फिल्म बॉक्स आॅफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो गई। इस फिल्म को इस्माइल श्रॉफ ने निर्देशित किया था। इसके बाद 1996 में सलमान की फिल्म ‘मझदार’ भी बुरी तरह से फ्लॉप हुई।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / डूब रहा था सलमान का कॅरियर, इस शख्स ने मसीहा बनकर थामा हाथ, बना दिया बॉक्स आॅफिस का ‘सुल्तान’

ट्रेंडिंग वीडियो