ओम राउत संग सैफ अली खान का ये दूसरा कोलेबरेशन है। इससे पहले सैफ फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ में निगेटिव किरदार में थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैफ ने इस रोल के बारे में बात करते हुए कहा-‘ओमी दादा के साथ दोबारा काम करने के लिए मैं उत्सुक हूं।’ उनके पास ग्रैंड विजन और टेक्निकल नॉलेज है। मैं प्रभास के साथ तलरवाजी करने और एक दानव की भूमिका निभाने के लिए एक्साइटेड हूंं।
वहीं अभिनेता प्रभास का कहना है, ‘हर किरदार और हर चरित्र अपनी चुनौतियों के साथ आता है, लेकिन इस फिल्म में इस तरह का किरदार निभाने के लिए जबरदस्त जिम्मेदारी और गौरव आता है। मैं इस महाकाव्य में राम का किरदार निभाने के लिए उत्साहित हूं।’