फैंस ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे के स्टार्डम को लेकर आमने-सामने आ गए हैं, जो इस बड़े बॉक्स ऑफिस क्लैश को और भी दिलचस्प बना रहा है। बॉक्स ऑफिस क्लैश पर विजय किरगंदूर का बयान
सालार के प्रोड्यूसर विजय किरगंदूर ने बड़े स्क्रीन्स शेयर करने के लिए सोलो रिलीज की जगह 50-50 फीसदी स्क्रीन शेयर करने की योजना बताई है।
विजय किरगंदूर ने ऑक्यूपेंसी पर ध्यान देने की बात की है और बोला कि ज्यादा से ज्यादा लोग फिल्में देखें, चाहे कुछ स्क्रीन्स कम क्यों न हों।
जानें कौन हैं Tripti Dimri, ‘एनिमल’ के बाद बदली जिंदगी, पूरे देश में होने लगी चर्चा, ‘रातों की नींद हो गई…’
ओवरसीज़ के लिए प्रोग्रामिंग पर फोकससालार के निर्देशकों ने टक्कर की बजाय प्रोग्रामिंग पर फोकस करने का निर्णेय लिया है, ताकि दर्शकों को बेहतरीन एंटरटेनमेंट मिल सके।