प्रभास की फिल्म ‘सालार’ के USA में 643 शोज होंगे। 222 जगहों पर रखे गए इन शोज की 8100 टिकट्स बिक चुकी हैं। वेंकी रिव्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, USA में फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए 232,754 डॉलर की कमाई कर ली। जो इंडियन में 1,92,38,863.76 रुपए कमा लिए हैं। प्रभास की ये फिल्म वर्ल्डवाइड 28 सितंबर के दिन रिलीज होने वाली है।
जवान
शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ के ‘सालार’ की तुलना में ज्यादा चर्चा में है। इसके ज्यादा शोज भी रखे गए हैं। फिल्म के 407 जगहों पर 1777 शोज रखे गए हैं। इन शोज की 11,880 टिकट्स बिक चुकी हैं। यानी टिकट्स और शोज के मामले में ‘जवान’, ‘सालार’ से बहुत ज्यादा आगे है। लेकिन, कमाई के मामले में ‘जवान’, ‘सालार’ से पीछे रह गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान की इस फिल्म ने यूएसए एडवांस बुकिंग के जरिए 183,791 डॉलर की कमाई की है। यानी इंडियन में 1,51,91,520.79 रुपए की कमाई की है।
‘जवान’ को लगभग 300 करोड़ रुपये की लागत में बनाया जा रहा है। दावा किया गया है कि यह शाहरुख की अब तक की सबसे महंगी फिल्म है। इस फिल्म का निर्माण शाहरुख की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया है। यह 7 सितंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी। ‘जवान’ में शाहरुख के अलावा विजय सेतुपति और नयनतारा भी लीड रोल में हैं।