scriptप्रभास की ‘सालार’ ने तोड़ा 2023 की इन फिल्मों के लाइफटाइम रिकॉर्ड, फर्राटे से भागी आगे | Prabhas film salaar breaks lifetime record on box office earning of s | Patrika News
बॉलीवुड

प्रभास की ‘सालार’ ने तोड़ा 2023 की इन फिल्मों के लाइफटाइम रिकॉर्ड, फर्राटे से भागी आगे

Prabhas Salaar: प्रभास की फिल्म सालार ने रिलीज होते ही कई फल्मों के लाइफटाइम रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। आइए जानते हैं कौन सी फिल्में हैं शामिल

Dec 23, 2023 / 04:34 pm

Kirti Soni

salaar_box_office_collection_day_1_prediction.jpg

फिल्म सालार ने कई फल्मों के लाइफटाइम रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं

Prabhas Salaar: प्रभास, जगपति बाबू,श्रुति हासन और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म ‘सालार: पार्ट 1- सीजफायर’दुनिया भर में बवाल काट रही है। रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने कई फिल्मों के लाइफटाइम रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक ओपनिंग डे पर सालार 100 करोड़ के आस पास इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कमाई की है। इस तरह से सालार रिलीज के पहले ही दिन 2023 की कई फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन पर भारी पड़ गई है। लिस्ट में सलमान खान, आयुष्मान खुराना, कार्तिक आर्यन और अजय देवगन की फिल्में भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें

प्रभास की ‘सालार’ बनी साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर ‘डंकी’ को गिराया धड़ाम


बता दें कि ‘सालार: पार्ट 1- सीजफायर’ एक नजर कुछ ऐसी ही फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन पर जिनके लाइफटाइम कलेक्शन को सालार मात दे दी है।
किसी का भाई किसी की जान: 110.53 करोड़ रुपये
फास्ट एक्स: 108.83 करोड़ रुपये
ड्रीम गर्ल 2: 104.90 करोड़ रुपये
फुकरे 3: 96.65 करोड़ रुपये
जरा हटके जरा बचके: 88 करोड़ रुपये
भोला: 82.04 करोड़ रुपये
सत्यप्रेम की कथा:77.55 करोड़ रुपये
सैम बहादुर: 72.65 करोड़ रुपये
https://youtu.be/EUbi4yvTaL4

Hindi News / Entertainment / Bollywood / प्रभास की ‘सालार’ ने तोड़ा 2023 की इन फिल्मों के लाइफटाइम रिकॉर्ड, फर्राटे से भागी आगे

ट्रेंडिंग वीडियो