11 मिनट की इस शॉर्ट फिल्म में डब्बू अंकल एत पिता का किरदार अदा कर रहे हैं। वीडियो की शुरुआत एक वॉइस ओवर से होती है जिसमें कहा जाता है, लाइफ में हर मोड़ पर उलझने आती हैं। एक से निकलो दूसरे में फंस जाते हैं।यहीं देख लीजिए। स्कूल खत्म हुआ नहीं, कॉलेज की पंचायतें चालू। इसके बाद एक फोन की घंटी बजती है, डब्बू अंकल की एंट्री होती है और कहानी आगे बढ़ती है।
PHOTOS: शो ये है मोहब्बतें के 1500 एपिसोड हुए पूरे, पूरी स्टारकास्ट ने की जमकर पार्टी
रिप्ड जीन्स-ब्लैक टॅाप में कातिलाना लग रहीं नुसरत भरूचा, मुंबई बांद्रा में हुई स्पॅाट
डब्बू अंकल इस एक्टिंग डेब्यू से काफी खुश हैं। उन्होंने सभी से इस शॅार्ट फिल्म को देखने का निवेदन किया है। गौरतलब है कि डब्बू अंकल कुछ दिन पहले एक शादी में अपने गोविंदा स्टाइल वाले डांस परफॅार्मेंस को देख लोग उनके दीवाने हो गए थे। ये डांस उन्होंने गोविंदा की फिल्म के गाने ‘मैं से मीना से ना साकी से’ पर किया था। उनका वीडियो जबरदस्त वायरल हुआ था। इस वीडियो से डब्बू अंकल रातों-रात पॉपुलर हो गए। इसके बाद उन्होंने सलमान खान से लेकर माधुरी दीक्षित और गोविंदा जी से खास मुलाकात भी की।
आजकल सैफ को KISS करने से भी कतराती हैं करीना, सामने आया चौंका देने वाला सच…
साहेब बीवी और गैंगस्टर 3: संजय संग रोमांस करते वक्त घबरा गईं थी चित्रांगदा, फिर जो हुआ जान…
26/11 मुंबई टेरर अटैक पर बनने जा रही फिल्म ‘होटल मुंबई’ , अनुपम खेर निभा रहे खास किरदार
भारी बारिश के कारण कलंक का सेट हुआ तबाह, 15 दिन के लिए टल गई शूटिंग