scriptअमृता प्रीतम के इमरोज का निधन, 97 साल में फेमस कवि ने ली अंतिम सांस | Poet imroz passed away at age of 97 amrita pritam love story end life | Patrika News
बॉलीवुड

अमृता प्रीतम के इमरोज का निधन, 97 साल में फेमस कवि ने ली अंतिम सांस

Poet Imroz Passed Away: अमृता प्रीतम की लव स्टोरी का अंत हो गया। फेमस कवि इमरोज ने 97 साल में दुनिया को अलविदा कर दिया।

Dec 23, 2023 / 09:26 am

Priyanka Dagar

poet__imroz_passed_away.jpg

कवि इमरोज का 97 साल में हुआ निधन

Imroz Amrita Pritam: मशहूर कवि और चित्रकार इमरोज को लेकर एक दुख की खबर सामने आई है। इमरोज अब हमारे बीच नहीं रहे हैं। उन्होंने 97 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। बढ़ती उम्र के साथ कई बीमारियों ने उन्हें घेर लिया था। जिसकी वजह से शुक्रवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। अब फेमस राइटर अमृता प्रीतम और इमरोज की प्रेम कहानी का भी अंत हो गया।
काफी समय से थी इमरोज की तबीयत खराब (Imroz Passed Away)
बता दें, इमरोज काफी समय से बीमार थे। उन्हें हॉस्पिटल में भी एडमिट कराया गया था। इलाज के बाद वह ठीक होकर घर भी आ गए थे। पर अचानक शुक्रवार को उनकी हालत बिगड़ गई और उन्होंने मुंबई के कांदिवली में घर पर अंतिम सांस ली।
अमृता प्रीतम और इमरोज की ऐसी थी लव स्टोरी (Amrita Pritam And Imroz Love Story)
इमरोज को इंद्रजीत सिंह के नाम से भी जाना जाता था। वो मशहूर लेखिका और कवयित्री अमृता प्रीतम के साथ रिलेशन को लेकर चर्चा में आए थे। अमृता और इमरोज की लव स्टोरी कह सकते हैं सबसे अलग रही। दोनों 40 साल तक एक-दूसरे के साथ रहे। लेकिन कभी दोनों ने अपने रिश्ते को शादी के बंधन तक नहीं ले गए। वहीं, अमृता उन्हें प्यार से जीत कहकर बुलाती थीं। अमृता के अंतिम दिनों में इमरोज उनके साथ एक साए की तरह नजर आते थे।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / अमृता प्रीतम के इमरोज का निधन, 97 साल में फेमस कवि ने ली अंतिम सांस

ट्रेंडिंग वीडियो