29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM Modi Biopic: अब सामने आएगी मोदी की पत्नी ‘जसोदाबेन’ की कहानी, ये एक्ट्रेस करेगी उनका रोल

कुछ दिन पहले ही देश के PM Narendra Modi पर आधारित एक Biopic की अनाउंसमेंट हुई है। फिल्म में पीएम मोदी की पत्नी Jashodaben का किरदार कौन निभाएगा, उसका ऐलान भी कर दिया गया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Feb 11, 2019

PM Narendra Modi Biopic: Barkha Bisht play Modi wife jashodaben role

PM Narendra Modi Biopic: Barkha Bisht play Modi wife jashodaben role

बॅालीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों बायोपिक फिल्मों का मेला सा लगा है। एक के बाद एक बड़ी हस्तियों पर फिल्में बनाई जा रही हैं। कुछ दिन पहले ही देश के PM Narendra Modi पर आधारित एक Biopic की अनाउंसमेंट हुई है।

इस फिल्म में एक्टर Vivek Oberoi पीएम मोदी का किरदार अदा कर रहे हैं। फिल्म के पोस्टर्स भी सामने आ गए हैं। अब फिल्म में पीएम मोदी की पत्नी Jashodaben का किरदार कौन निभाएगा, उसका ऐलान कर दिया गया है।

बहुत कम लोगों को पीएम मोदी की पत्नी के बारे में पता है। इस फिल्म में टीवी जगत की मशहूर एक्ट्रेस Barkha Bisht जसोदाबेन का किरदार अदा करेंगी।

हाल में बरखा ने इस किरदार और फिल्म का जिक्र करते हुए कहा, 'इस फिल्म के लिए हम अहमदाबाद में शूट करेंगे और मैंने इस बारे में काफी पढ़ना शुरू कर दिया है। यह रोल काफी चैलेंजिंग है क्योंकि जसोदाबेन के बारे में लोग बहुत ही कम जानते हैं।' बता दें कि अहमदाबाद बरखा के लिए कोई नया शहर नहीं है। उनके पति इंद्रनील सेनगुप्ता अहमदाबाद के ही रहने वाले हैं। शहर के बारे में बरखा ने कहा, 'अहमदाबाद मेरे लिए नया नहीं है। मैं पहले भी कई बार यहां आ चुकी हूं। मुझे इस रोल के लिए गुजराती तरीके से बोलना सीखना पड़ेगा। इस कैरक्टर में आपको कई शेड्स देखने को मिलेंगे। मैं अभी केवल इतना ही कह सकती हूं कि इस फिल्म से जुड़कर मुझे बहुत गर्व है।'

Story Loader