पीएम मोदी के जन्मदिन पर कंगना रनौत ने X यानी ट्विटर पर पोस्ट शेयर की है। एक्ट्रेस ने पीएम की फोटो को शेयर करने के साथ ही बर्थडे विश किया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, “दुनिया के सबसे चहेते नेता, एक साधारण व्यक्ति को जन्मदिन की शुभकामनाएं, जो अपनी कड़ी मेहनत और दृढ़ता से ऊंचाइयों तक पहुंचे और नए भारत के निर्माता बने। आप भारत के प्रधानमंत्री ही नहीं बल्कि भगवान राम की तरह आपका नाम इस देश की चेतना में हमेशा के लिए अंकित हो गया है। आपके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करती हूं सर।”
पीएम मोदी ने कंगना को दिया धन्यवादइसके अलावा कंगना रनौत की पोस्ट पर पीएम मोदी ने भी अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने जन्मदिन विश करने के लिए एक्ट्रेस का शुक्रिया भी अदा किया है। इसके अलावा कंगना की पोस्ट पर लोगों के मिले-जुले रिएक्शन्स देखने के लिए मिल रहे हैं।