scriptकरियर की शुरूआत में ऐसे दिखते थे ये 15 बॉलीवुड स्टार्स, वक्त के साथ अब दिखने लगे ऐसे | Photos of 15 Bollywood stars in their early days vs now | Patrika News
बॉलीवुड

करियर की शुरूआत में ऐसे दिखते थे ये 15 बॉलीवुड स्टार्स, वक्त के साथ अब दिखने लगे ऐसे

जब हमारे चहेते बॉलीवुड स्टार्स ने अपना करियर शुरू ही किया था, तब उनका लुक एकदम अलग था। समय गुजरता गया और स्टार्स के लुक में काफी बदलाव आ गया। आइए देखते हैं कितने बदल गए हमारे फेवरिट स्टार्स

Aug 02, 2021 / 09:01 pm

पवन राणा

,

,

मुंबई। समय के साथ सबकुछ बदल जाता है। हमें पता ही नहीं चलता कि वक्त के साथ किन-किन चीजों में बदलाव आ गए। जब हम पीछे मुड़कर देखते हैं तब लगता है पीछे बहुत कुछ छूट गया। इसी तरह हमारे चहेते बॉलीवुड स्टार्स भी बदल गए हैं। जब वे अपना करियर शुरू करने वाले थे, तब उनका लुक एकदम अलग था। आज वे एकदम बदले हुए नजर आते हैं। आइए देखते हैं कितने बदल गए हैं, हमारे पसंदीदा स्टार्स —

शाहरुख खान

old_vs_new_photos_shahrukh_khan.png

वक्त के साथ शाहरुख खान के लुक में काफी बदलाव आ गया है। हालांकि वे अपने लुक को सदाबहार बनाने की पूरी कोशिश करते हैं।

यह भी पढ़ें

शाहरुख ने कैटरीना के साथ दिया अपना पहला ऑनस्क्रीन किस, लकी होने के सवाल पर एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

सलमान खान

old_vs_new_photos_salman_khan.png

सलमान खान का लुक अब पहल से काफी अलग दिखता है। उम्र के साथ चेहरे पर म्चौरिटी झलकने लगी है।

यह भी पढ़ें

‘मैं फिल्म के शूट को जानबूझकर डिले करना चाहता था, बाल छोटे करवा लिए’, सलमान खान ने खुद किया था ये खुलासा

सैफ अली खान

old_vs_new_photos_saif_ali_khan.png

सैफ अली खान अपने लुक्स पर काफी प्रयोग करते हैं। कभी बड़े बाल, कभी छोटे, दाढ़ी रखते हैं तो कभी ट्रीम करते हैं।

रणवीर सिंह

old_vs_new_photos_ranveer_singh.png

रणवीर सिंह के लुक में भी बदलाव आ गया है। हालांकि वे अपने लुक को लगातार बदलने में कोई कमी नहीं छोड़ते हैं।

रणबीर कपूर

old_vs_new_photos_ranbir_kapoor.png

रणबीर कपूर अपने लुक पर ज्यादा एक्सपीरिमेंट नहीं करते हैं। हालांकि उम्र के साथ जरूरी बदलाव अपने आप नजर आते हैं।

प्रियंका चोपड़ा

old_vs_new_photos_priyanka_chopra.png

प्रियंका चोपड़ा के शुरूआती लुक और आज के लुक में भी काफी अंतर आ गया है। अब वे शादीशुदा महिला हैं, उनके पति निक जोनस अमरीकी सिंगर हैं।

करीना कपूर खान

old_vs_new_photos_kareena_kapoor.png
करीना कपूर के लुक में काफी बदलाव देखने को मिला है।

ऋतिक रोशन

old_vs_new_photos_hrithik_roshan.png
ऋतिक रोशन भी शुरूआती दौर के लुक से अलग नजर आते हैं।

दीपिका पादुकोण
old_vs_new_photos_deepika_padukone.png
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के लुक में लगातार चेंज देखने को मिला है।

अनुष्का शर्मा

old_vs_new_photos_anushka_sharma.png

करियर के शुरूआत की और अब की फोटोज देखने पर अनुष्का में आया बदलाव साफ दिखता है।

अमिताभ बच्चन

old_vs_new_photos_amitabh.png
अमिताभ बच्चन अब सबसे वयोवृद्ध अभिनेताओं में आ गए हैं। उनके करियर की शुरूआत से लेकर अब तक काफी बदलाव देखने को मिला है।

अक्षय कुमार

old_vs_new_photos_akshya_kumar.png
शुरूआती फिल्मों में अजय देवगन लम्बे बालों में नजर आते थे। धीरे—धीरे एक्टर का लुक बदलता गया।
अजय देवगन

old_vs_new_photos_ajay_devgn.png
अजय देवगन के शुरूआती लुक और अब में काफी अंतर आ गया है।

ऐश्वर्या राय

old_vs_new_photos_aishwaray_rai.png
ऐश्वर्या राय के करियर के शुरूआती दिनों के लुक और अब में काफी बदलाव आ गया है।
आमिर खान

old_vs_new_photos_aamir_khan.png
अपने समय के अन्य एक्टर्स की तरह आमिर खान ने भी लंबे बालों के साथ शुरूआती मूवीज की। इसके बाद तो हर मूवी में उनका लुक बदलने लगा।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / करियर की शुरूआत में ऐसे दिखते थे ये 15 बॉलीवुड स्टार्स, वक्त के साथ अब दिखने लगे ऐसे

ट्रेंडिंग वीडियो