scriptकिसी महल से कम नहीं है शाहरुख खान का बंगला मन्नत, 350 करोड़ से भी ज्यादा है किमत | Photo of Mannat, Shahrukh Khan's House at Bandra | Patrika News
बॉलीवुड

किसी महल से कम नहीं है शाहरुख खान का बंगला मन्नत, 350 करोड़ से भी ज्यादा है किमत

शाहरुख खान (sahrukh khan) ने इस बंगले को साल 2001 में अपने नाम किया था
तब इस बंगले का नाम vila viyna था

Feb 14, 2020 / 08:17 am

Vivhav Shukla

shah_rukh_khan_mannat_house_5.jpg
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (shahrukh khan) का घर मन्नत (mannat) किसी राजमहल से कम नहीं है। मन्नत मुंबई में रहने वाले सुपरस्टार के सबसे पसंदीदा घरों में से एक है।

shah_rukh_khan_mannat_house_3.jpg
200 करोड़ के बंगले ‘मन्‍नत’ को खुद शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान (gauri khan) ने डिजाइन किया है। गौरी ने इस घर के हर कोने को बड़े ही आलीशान तरीके से डेकोरेट किया है।
shah_rukh_khan_mannat_house_2.jpg
1920 के दशक में इस घर को बनाया गया था। उस दैरान इसका नाम विला वियना (vila viyna) था।सालों बाद शाहरुख ने इसे खरीद लिया और इस खूबसूरत बंगले को नया नाम दे दिया मन्नत। मन्नत पहले गुजराती मूल के एक पारसी व्यक्ति किकु गांधी का हुआ करता था, जिन्हें शाहरुख खान सिर्फ पड़ोसी के रूप में जानते थे।
shah_rukh_khan_mannat_house.jpg
शाहरुख खान (sahrukh khan) ने इस बंगले को साल 2001 में अपने नाम किया था। 26,328.52 स्क्वायर फीट में फैले विला वियना को 13.32 करोड़ देकर किंग खान ने अपने नाम किया था।लेकिन अब इसकी किमत 350 करोड़ रुपए बताई जाती है।
shah_rukh_khan_mannat_house_1.jpg
बता दें पहले शाहरुख खान इस बंगले को जन्नत नाम देना चाहते थे, लेकिन बाद में उन्होंने इसे मन्नत नाम दिया। इस घर कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। सनी देओल की फिल्म ‘नरसिम्हा’ का क्लाइमैक्स शूट इसी घर में हुआ था।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / किसी महल से कम नहीं है शाहरुख खान का बंगला मन्नत, 350 करोड़ से भी ज्यादा है किमत

ट्रेंडिंग वीडियो