अभिनेता शेखर सुमन की बात का समर्थन करते हुए एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि ट्वीट “उन्हें भी एम्स की रिपोर्ट पर यकीन नहीं है। साफ पता चलता है कि सुशांत का मर्डर हुआ है।” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है कि “वह एक चमत्कार का इंतजार कर रही है,क्योंकि सुशांत के साथ क्या हुआ वह उनके दिमाग को काफी परेशान कर रहा है।” एक अन्य यूजर ने लिखा है कि “एम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि हत्या के मामले में “संयुक्त राष्ट्र” और “अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय” से संपर्क करने के लिए कोई विकल्प नहीं है। #SushantSinghRajput की एक ठंडे खून वाली हत्या को आत्महत्या के रूप में चिह्नित किया जा रहा है जो एक आम आदमी भी सहमत नहीं होगा।” इन ट्विटस को पढ़कर साफ जाहिर होता है कि लोग भी एम्स की रिपोर्ट से सहमत नहीं हैं।
आपको बतातें चले कि आखिर शेखर सुमन ने ट्वीट में क्या लिखा था। शेखर ने अपने ट्वीट में लिखा है कि “हमने सुशांत के लिए एक लंबी लड़ाई की थी। उन्हें न्याय दिलाने के लिए बिना डरे बिना थके सब ने मिलकर आवाज़ उठाई थी। अब दुख इस बात का है कि यह पूरा केस गलत दिशा में चला गया है। इस केस में बहुत सारी गलतियां हुई है। मीडिया ने इस केस को अपना तबका ऊंचा करने के लिए इस्तेमाल किया। हम बिल्कुल भी हार नहीं मानेंगे। इस मामले में एक आशा की किरण अभी भी है। अभी सुशांत केस में इस रिपोर्ट को फाइनल करना सीबीआई के हाथ में है। अगर वह भी इसे सही कहते हैं तो हम अपने दिल की लड़ाई को यूं ही जारी रखेंगे, क्योंकि हमें सच पता है और जो कभी नहीं मरता है।