यह एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि Payal Rohtagi हैं। हाल में उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि राजा राम मोहन राय अंग्रेजों के चमचे थे। अंग्रेजों ने राजा राम मोहन राय का इस्तेमाल सती प्रथा को बदनाम करने के लिए किया था।
पायल के इस ट्वीट के बाद से उन्हें लगातार ट्रोल किया जा रहा है। हाल में एक्ट्रेस बिदिता बाग ने पायल को जवाब देते हुए लिखा कि अगर पायल रोहतगी खुद को सच्ची फेमिनिस्ट साबित करना चाहती हैं तो उन्हें एक साड़ी खरीदनी चाहिए लेकिन उससे पहले इनकी सारी मार्कशीट को जला देना चाहिए। इसके अलावा बिदिता ने लिखा कि मिस्टर जौहर पायल रोहतगी को अपनी फिल्म सती में काम दे दीजिए। पायल की वजह से ट्विटर पर सती और राजा राम मोहन राय ट्रेंड कर रहे हैं।