पायल रोहतगी ने इस वीडियो (Payal Rohatgi Video) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है। जिसमें वह कहती हैं, ‘बहुत सारे लोग मुझसे कह रहे थे कि क्या मैं अपना कोई एक्सपीरियंस शेयर करना चाहती हूं जब मैं यशराज के किसी सदस्य से मिली थी। मैं आपके साथ एक घटना शेयर करना चाहती हूं। शानू शर्मा, जिसका नाम उस लिस्ट में शामिल जिनसे मुंबई पुलिस पूछताछ कर रही है। यह यशराज फिल्म्स की कास्टिंग डायरेक्टर हैं। जब मैं छोटे बजट की फिल्मों से बड़े बजट की फिल्मों में जाने का प्रयास कर रही थीं तब शानू शर्मा ने मुझसे मिलने से मना कर दिया था।’
पायल आगे कहती हैं, ‘उनके मना करने के बाद जब मैंने बहुत अनुरोध किया तो उन्होंने मुझे मुलाकात के लिए और अपनी तस्वीरें और पोर्टफोलियो दिखाने के लिए पांच हजार रुपए लिए थे। जब यह कास्टिंग एजेंट उन लोगों के साथ ऐसा कर सकते हैं जिन्होंने थोड़ा-बहुत काम किया होता है तो इंडस्ट्री के अंदर तो ये नए लोगों के साथ क्या करते होंगे।’
इस वीडियो के साथ पायल ने ट्वीट (Payal Rohatgi Tweet) करते हुए लिखा, राम राम जी। मैं अपना पर्सनल एक्सीपिरियंस कर रही हूं कि कैसे यशराज की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा ने मुझसे 5000 रुपए वसूल किए थे। पर्सनली मिलने और उनको अपना काम दिखाने के लिए। पायल ने आगे लिखा कि सोचिए ये लोग इंडस्ट्री में नए लोगों के साथ क्या करते होंगे। इसके साथ ही पायल ने #BollywoodMAFIA का हैशटैग इस्तेमाल किया है।