(Pathaan) फिल्म पठान के 41वें दिन के आंकड़ों को देखा जाए तो फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 511 करोड़ रुपए की कमाई की है। जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन पर गौर फरमाएं तो फिल्म ने 1038 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। फिल्म के 42वें दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। फिल्म पठान का 42वें दिन घरेलू बॉक्सऑफिस पर 536.40 करोड़ रुपये की दमदार कमाई की है। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ‘पठान’ का ग्रॉस कलेक्शन 648 करोड़ रुपये रहा। अबतक पठान का का नेट कलेक्शन 545 करोड़ रुपये (हिंदी, तमिल और तेलुगू) हो गया है। 42वें दिन पठान का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1050 करोड़ रुपए का धमाकेदार कलेक्शन हुआ है।
Dhoom 4: पठान के बाद शाहरुख खान धूम 4 से करेंगे धमाका, खुशी से झूम उठे फैंस
(Tu Jhooti Mai Makkar) रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लगातार बेहद रिस्पांस मिल रहें हैं। सिनेमाहॉल एडवांस बुकिंग की वजह से खचाखच लोगों से भरा हुआ है। बहराल, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करेगी यह तो फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ही तय करेगा।
निर्देशक ‘लव रंजन’ (Luv Ranjan) की ये पहली फिल्म है (TJMM), जिसमें कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) लीड एक्टर नहीं है। वो पहली बार रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर बड़े पर्दे पर साथ लेकर आए हैं और कहीं ना कहीं इस जोड़े की फ्रेशनेस फिल्म को बड़ी हिट दिला सकता है। फिल्म में रणबीर कपूर और शद्धा कपूर के अलावा अनुभव सिंह बस्सी, डिंपल कपाड़िया, बोनी कपूर, हसलीन कौर और मोनिका चौधरी का दमदार अभिनय है। इसके अलावा फिल्म में सरप्राइज पैकेज के तौर पर कार्तिक आर्यन और नुसरत भारुचा का कैमियो भी लाजवाब है। बात रही फिल्म पठान की तो फिल्म अबतक बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई इतिहास रच चुकी है। फिल्म पठान (Pathan) की कमाई अभी भी जारी है। अब देखना यह है कि क्या शाहरुख खान की फिल्म पठान को टक्कर दे पाएगी रणबीर कपूर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’