फिल्म में सलमान और शाहरुख खान का स्पेशल सीक्वेंस देखने के लिए फैंस बेताब हैं। इस बात को मेकर्स ने भाप लिया है, जिसके चलते इस सीन के लिए वे व्यापक स्तर पर तैयारियां कर रहे हैं और इसका बजट भी काफी तगड़ा रखा गया है।
अदा शर्मा की ‘द केरल स्टोरी’ ऑनलाइन लीक
रिपोर्ट की मानें तो सुपरस्टार शाहरुख खान और सलमान खान के बीच फिल्म टाइगर 3 में सिर्फ एक एक्शन सीन के लिए मेकर्स 35 करोड़ रुपये खर्चने की योजना बना रहे हैं। इस सीन में पठान और टाइगर के साथ जबरदस्त एक्शन सीन फिल्माया जाएगा।फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि आदित्य चोपड़ा टाइगर 3 में एक विशाल एक्शन सीन फिल्माने के लिए 35 करोड़ रुपये खर्च करने वाले हैं। जब आप शाहरुख और सलमान को एक फ्रेम में देखेंगे तो विचार ये है कि ये सीन दर्शकों के लिए एक आइकॉनिक सिनेमेटिक एक्सपीरियंस होना चाहिए। जो अब तक किसी ने न देखा हो।’
इसका मतलब है कि दर्शकों के लिए इस सीन को काफी मजेदार बनाने के लिए बड़ी प्लानिंग की गई है। ‘पठान’ में लोगों ने जो देखा है, उसके बाद उम्मीदें बहुत अधिक हैं।