इन दिनों बॉलीवुड गलियारों में एक ही फिल्म के चर्चे चारों ओर हैं और वो है दीपिका पादुकोण और शाह रुख खान की फिल्म पठान। हाल ही में फिल्म पठान का धांसू ट्रेलर रिलीज हुआ है। हमेशा की तरह ही इस बार भी शाहरुख के फैंस पठान को देखने को लिए बेकरार हैं। किंग खान के एक जबरा फैन ने तो दीवानगी की हद ही पार कर दी। फैन ने एक वीडियो बनाकर जान देने की धमकी तक दे डाली है।
हॉलीवुड से कपड़ों के आइडिया चुराती हैं उर्फी जावेद!
वीडियो में देखा जा सकता है फैन एक तालाब के पास खड़ा है। वीडियो में शख्स कह रहा है- ‘अगर मैं पठान मूवी नहीं देख पाऊंगा और शाहरुख खान से नहीं मिल पाऊंगा तो इस तलाब में 25 तारीख को कुदककर जान दे दूंगा। यार एक सपना था शाहरुख खान से मिलने का और पठान मूवी देखने का लेकिन पैसा के कारण मैं पठान मूवी का टिकट नहीं ले पा रहा हूं और न ही मेरा कोई हेल्प कर पा रहा है। तो मैं 25 तारीख को इस तलाब में कुदककर आत्महत्या कर लूंगा औऱ शाहरुख खान से नहीं मिल पाऊंगा तो। कम से कम पठान का एक टिकट तो करवा दो यार, प्लीज हेल्प मी ब्रो।’हाल ही खबर आई थी कि एक फैन ने शाहरुख खान के एक फैन क्लब ने फर्स्ट डे फर्स्ट शो की सारी टिकट्स बुक कर ली हैं। मुंबई के गैटी गैलेक्सी थिएटर सुबह 9 बजे के लिए बुक कर लिया है।
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन इब्राहिम की फिल्म पठान का ट्रेलर तीन भाषाओं में रिलीज किया गया है। जिसमें हिंदी के अलावा तेलुगू और तमिल शामिल हैं। फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और ऐसे में फैंस काफी एक्साइटेड हैं।