scriptये कैसा दीवानापन! शाहरुख खान के फैन ने किया ऐलान- ’25 जनवरी को इस तालाब में कुदककर दूंगा जान!’ | pathaan actor shah rukh khan fan threatens to kill himself says he will jump into the pond and kill himself on january 25 | Patrika News
बॉलीवुड

ये कैसा दीवानापन! शाहरुख खान के फैन ने किया ऐलान- ’25 जनवरी को इस तालाब में कुदककर दूंगा जान!’

इन दिनों शाहरुख खान और दीपिका की अपकमिंग फिल्म पठान खूब चर्चा में है। फिल्म को लेकर खासा बज़ देखने को मिल रहा है। खासकर यूथ फिल्म को देखने के लिए बेकरार है। ऐसे में शाहरुख खान के एक फैन ने अजीबोगरीब धमकी दे डाली है।

Jan 20, 2023 / 04:10 pm

Shweta Bajpai

269.jpg
किंग खान कुछ ही दिनों में पर्दे पर पठान बनकर उतरने वाले हैं। फिल्म को लेकर यूथ का खासा बज देखने को मिल रहा है। इन दिनों शाहरुख पठान के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। फिल्म को लेकर फैंस की दीवानगी साफ देखने को मिल रही है। इसी कड़ी में एक जबरा फैन ने अजीबोगरीब धमकी दे डाली है।
शाहरुख खान के एक फैन ने ऐलान किया है कि वो 25 जनवरी को तालाब में कुदककर जान दे देगा। अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर माजरा क्या है। तो चलिए हम आपको बताते हैं पूरी कहानी।

इन दिनों बॉलीवुड गलियारों में एक ही फिल्म के चर्चे चारों ओर हैं और वो है दीपिका पादुकोण और शाह रुख खान की फिल्म पठान। हाल ही में फिल्म पठान का धांसू ट्रेलर रिलीज हुआ है। हमेशा की तरह ही इस बार भी शाहरुख के फैंस पठान को देखने को लिए बेकरार हैं। किंग खान के एक जबरा फैन ने तो दीवानगी की हद ही पार कर दी। फैन ने एक वीडियो बनाकर जान देने की धमकी तक दे डाली है।

यह भी पढ़ें

हॉलीवुड से कपड़ों के आइडिया चुराती हैं उर्फी जावेद!

https://twitter.com/hashtag/Pathaan?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
वीडियो में देखा जा सकता है फैन एक तालाब के पास खड़ा है। वीडियो में शख्स कह रहा है- ‘अगर मैं पठान मूवी नहीं देख पाऊंगा और शाहरुख खान से नहीं मिल पाऊंगा तो इस तलाब में 25 तारीख को कुदककर जान दे दूंगा। यार एक सपना था शाहरुख खान से मिलने का और पठान मूवी देखने का लेकिन पैसा के कारण मैं पठान मूवी का टिकट नहीं ले पा रहा हूं और न ही मेरा कोई हेल्प कर पा रहा है। तो मैं 25 तारीख को इस तलाब में कुदककर आत्महत्या कर लूंगा औऱ शाहरुख खान से नहीं मिल पाऊंगा तो। कम से कम पठान का एक टिकट तो करवा दो यार, प्लीज हेल्प मी ब्रो।’
https://twitter.com/CKTUniverse/status/1616269937320030209?ref_src=twsrc%5Etfw
किंग खान के फैन का ये मजाकिया अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है और वीडियो पर खूब कमेंट कर रहे हैं। हालांकि ये पहला फैन नहीं है जिसने ऐसा किया हो।

हाल ही खबर आई थी कि एक फैन ने शाहरुख खान के एक फैन क्लब ने फर्स्ट डे फर्स्ट शो की सारी टिकट्स बुक कर ली हैं। मुंबई के गैटी गैलेक्सी थिएटर सुबह 9 बजे के लिए बुक कर लिया है।
https://twitter.com/hashtag/Pathaan?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
आपको बताते चले कि फिल्म के क्रेज को देखते हुए थिएटर को लेकर भी पॉलिसी बदली गई है। पहले इस थिएटर में कोई भी फिल्म का पहला शो 12 बजे का होता था, लेकिन इस बार बदलाव करते हुए शो की टाइमिंग को चेंज किया गया है। खबरें हैं कि थिएटर ने शाहरुख की फिल्म पठान के लिए ही अपनी पॉलिसी में बदलाव किए हैं।

शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन इब्राहिम की फिल्म पठान का ट्रेलर तीन भाषाओं में रिलीज किया गया है। जिसमें हिंदी के अलावा तेलुगू और तमिल शामिल हैं। फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और ऐसे में फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

यह भी पढ़ें

‘गदर 2’ के लिए सनी देओल ने चार्ज किए इतने करोड़

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ये कैसा दीवानापन! शाहरुख खान के फैन ने किया ऐलान- ’25 जनवरी को इस तालाब में कुदककर दूंगा जान!’

ट्रेंडिंग वीडियो