मोटापे के चलते लोग उड़ाते थे मजाक
साल 2015 में वजन घटाने से पहले मेरे वजन को लेकर मुझे काफी ट्रोल किया जाता था। वजन के लिए ट्रोल किए जाने का मुझे बहुत दुख था। मैं उनसे सहमत थी कि मैं फिटनेस के मामले में, अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दे पा रही थी। मुझे लग रहा था कि मैं वह सबकुछ कर रही थी जो मैं कर सकती थी। क्योंकि, इंडस्ट्री में लंबे समय तक काम करना था, इसलिए मैंने थोड़ा ब्रेक लिया और अपनी फिटनेस पर काम करना शुरू कर दिया। हालांकि, बॉडी-शेमिंग की मैं आलोचना करती हूं। यह दुनिया की सबसे हास्यास्पद बातों में से एक है। यह किसी की आंखों का रंग काला न होने पर उसे शर्मनाक महसूस कराने जैसा है। आप जिन चीजों के साथ पैदा हुए हैं, वे प्रकृति की देन हैं। हम बस इसे थोड़ा बेहतर करने की कोशिश कर सकते हैं।
खुद की किसी और से कभी तुलना न करें
‘मेरी तरह ऐसे हालातों का सामना करने वालों से मैं यही कहूंगी कि उन्हें पतला होने का प्रयास नहीं करना चाहिए। बल्कि, आप जैसे हैं, उसी शेप को अपना सर्वश्रेष्ठ बॉडी टाइप बनाने पर ध्यान दें। समस्या यह है कि आप अपनी तुलना ऐसे लोगों से करते हैं जो ऑनस्क्रीन एक खास शेप में नजर आते हैं। ऐसी तुलना से केवल स्ट्रेस ही बढ़ता है। आपको तो बस अपने बॉडी टाइप के बेस्ट शेप में रहना है।’ ट्रोलर्स को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि, ‘दूसरों पर टिप्पणी करने वाले ट्रोल्स अपने आप से निराश हैं, इसलिए वे इस तरह की बातें लिखते हैं।’ हाल ही उन्होंने कहा था कि, काश! मैं वो समय अपनी जिंदगी से मिटा सकती, जब मैं ओवरवेट थी। इसे लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था।