एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा को लेकर पिछले काफी समय से चर्चा थी कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों की शादी के चर्चे भी तेज थे। फिलहाल अब कपल की इंगेजमेंट के साथ ही उनका रिश्ता ऑफिशियल होने जा रहा है। 13 मई कोदिल्ली के कपूरथला हाउस में होने जा रही इस इंगेजमेंट सेरेमनी में बॉलीवुड हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है। हालांकि सगाई से पहले की इनसाइड फोटोज सामने आई हैं, जिसमें राघव चड्ढा के घर को खूबसूरती से सजाया गया है।
बता दें कि कुछ समय पहले परिणीति चोपड़ा के घर से आउटसाइड फोटोज आई थीं और अब राघव चड्ढा के भी घर से इनसाइड फोटोज आ गई हैं। राघव चड्ढा के पंडारा रोड स्थित सरकारी आवास को इस खास दिन के लिए खूब सजाया गया है। फूलों से घर को डेकोरेट किया गया है और दीए जलाए गए हैं। सफेद और लाल गुलाब के फूलों से घर की फर्श रोशन है और इसका इंटीरियर काफी खूबसूरत नजर आ रहा है।
यह भी पढ़े –
प्रभास-दीपिका की Project K पर लगा ग्रहण, इस कारण मेकर्स ने लिया रिलीज टालने का फैसला दोनों की सगाई के वेन्यू की बात करें तो इसके लिए दिल्ली के कनॉट प्लेस के पास स्थित कपूरथला हाउस को चुना गया है। ये एक रॉयल महल है जहां पर परिणीति-राघव सगाई करेंगे। सगाई में करीब 150 मेहमानों के शामिल होने की संभावना है, जिसमें फिल्म और राजनीति जगत के सितारे नजर आ सकते हैं। फैंस दोनों की फोटोज देखने के लिए अभी से उतावले हो रहे हैं। अभी दोनों को साथ आए ज्यादा समय नहीं हुआ है लेकिन इस जोड़ी को फैंस का अच्छा साथ मिल रहा है।