scriptपरिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की सगाई आज, सेरेमनी में CM केजरीवाल से प्रियंका चोपड़ा तक होंगी शामिल | Parineeti Chopra and Raghav Chadha engagement ceremony CM Arvind Kejriwal to Priyanka Chopra will attend the function | Patrika News
बॉलीवुड

परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की सगाई आज, सेरेमनी में CM केजरीवाल से प्रियंका चोपड़ा तक होंगी शामिल

Parineeti Chopra-Raghav Chadha Engagement : एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा को लेकर पिछले काफी समय से चर्चा थी कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। अब कपल की इंगेजमेंट के साथ ही उनका रिश्ता ऑफिशियल होने जा रहा है।

May 13, 2023 / 08:54 am

Jyoti Singh

parineeti_chopra_and_raghav_chadha_engagement_ceremony_cm_arvind_kejriwal_to_priyanka_chopra_will_attend_the_function.png
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और राघव चड्ढा (Rahgav Chadah) अपनी जिंदगी की नई पारी शुरू करने जा रहे हैं। आज यान 13 मई को दोनों की सगाई है। इंगेजमेंट सेरेमनी कपूरथला हाउस, दिल्ली में हो रही है। इस खास मौके पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) भी उपस्थित हो सकते हैं। जबकि परिणीति की बहन और ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) भी अपनी बहन की सगाई में उन्हें आशीर्वाद देने दिल्ली पहुंच रही हैं। प्रियंका लंदन से दिल्ली आने के लिए रवाना हो चुकी हैं। उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है।
https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा को लेकर पिछले काफी समय से चर्चा थी कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों की शादी के चर्चे भी तेज थे। फिलहाल अब कपल की इंगेजमेंट के साथ ही उनका रिश्ता ऑफिशियल होने जा रहा है। 13 मई कोदिल्ली के कपूरथला हाउस में होने जा रही इस इंगेजमेंट सेरेमनी में बॉलीवुड हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है। हालांकि सगाई से पहले की इनसाइड फोटोज सामने आई हैं, जिसमें राघव चड्ढा के घर को खूबसूरती से सजाया गया है।
बता दें कि कुछ समय पहले परिणीति चोपड़ा के घर से आउटसाइड फोटोज आई थीं और अब राघव चड्ढा के भी घर से इनसाइड फोटोज आ गई हैं। राघव चड्ढा के पंडारा रोड स्थित सरकारी आवास को इस खास दिन के लिए खूब सजाया गया है। फूलों से घर को डेकोरेट किया गया है और दीए जलाए गए हैं। सफेद और लाल गुलाब के फूलों से घर की फर्श रोशन है और इसका इंटीरियर काफी खूबसूरत नजर आ रहा है।
यह भी पढ़े – प्रभास-दीपिका की Project K पर लगा ग्रहण, इस कारण मेकर्स ने लिया रिलीज टालने का फैसला

https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw
दोनों की सगाई के वेन्यू की बात करें तो इसके लिए दिल्ली के कनॉट प्लेस के पास स्थित कपूरथला हाउस को चुना गया है। ये एक रॉयल महल है जहां पर परिणीति-राघव सगाई करेंगे। सगाई में करीब 150 मेहमानों के शामिल होने की संभावना है, जिसमें फिल्म और राजनीति जगत के सितारे नजर आ सकते हैं। फैंस दोनों की फोटोज देखने के लिए अभी से उतावले हो रहे हैं। अभी दोनों को साथ आए ज्यादा समय नहीं हुआ है लेकिन इस जोड़ी को फैंस का अच्छा साथ मिल रहा है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की सगाई आज, सेरेमनी में CM केजरीवाल से प्रियंका चोपड़ा तक होंगी शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो