scriptPari Box Office Collection: पहले ही हफ्ते में मंद पड़ी अनुष्का की ‘परी’ की रफ्तार | Pari Box Office Collection | Patrika News
बॉलीवुड

Pari Box Office Collection: पहले ही हफ्ते में मंद पड़ी अनुष्का की ‘परी’ की रफ्तार

रिलीज होने के 4 दिनों के अंदर ही दर्शकों में मूवी को लेकर रुझान कम हो गया है।

Mar 08, 2018 / 09:50 am

Amit Singh

pari

pari

पिछले हफ्ते रिलीज हुई अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘परी’ पहले ही हफ्ते में पटरी से उतरती दिख रही है। फिल्म के रिलीज से पहले ये उम्मीद जताई जा रही थी कि ये बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करेगी लेकिन मूवी शुरुआती 4 दिनों में ही बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में कुछ मंद सी पड़ गई है। फिल्म ने पहले 4 दिनों में मात्र 17.48 करोड़ रुपये की कमाई की है।

 

https://twitter.com/hashtag/Pari?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

बता दें कि फिल्म रिलीज से पहले टीजर से लेकर ट्रेलर तक काफी चर्चा में थे। मूवी में अनुष्का के लुक को भी काफी पंसद किया जा रहा था। फिल्म में अनुष्का का डरावना रुप है जो दर्शकों को आकर्षित करने में तो कामयाब हो गया लेकिन कहानी हॉरर स्टोरी की तर्ज पर पूरी तरह से सटीक नहीं बैठती है।

बताते चलें कि फिल्म की कहानी शुरू होती है जहां एक परिवार अपने बेटे अर्णब (प्रम्बरता चटर्जी) की शादी के लिए एक लड़की देख कर लौट रहा है और अचानक उसकी कार एक महिला से टकराती है और उसकी मौत हो जाती है। इसी महिला की बेटी है ‘परी’ यानी अनुष्का शर्मा। फिल्म में किसी को भी नहीं पता है कि ये मां- बेटी शैतान है। इसलिए अर्णब इस अनजाने में उस अकेली लड़की की मदद करने के लिए अपने घर ले आता है। फिल्म में रजत कपूर की भी बेहतरीन अदाकारी देखने को मिली है। फिल्म में वो एक पढ़े- लिखे तांत्रिक की भूमिका में है जो एक प्रोफेसर भी रह चुके हैं। फिल्म में वो ऐसे शैतानों को मारने की मुहिम चला रहे हैं, जिसके लिए वो अनुष्का शर्मा को ढूंढने में लग जाते हैं।

 

फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो परी फिल्म में अनुष्का शर्मा, परमब्रत चटर्जी, रजत कपूर, ऋताभरी चक्रवर्ती, मानसी मुल्तानी मुख्य भूमिका निभाई है। वहीं फिल्म का निर्देशन प्रोसित रॉय ने किया है। देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म आगे किस तरह की कमाई करती है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Pari Box Office Collection: पहले ही हफ्ते में मंद पड़ी अनुष्का की ‘परी’ की रफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो