scriptक्या सारा अली खान के भाई इब्राहिम अली खान ने श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी से ब्रेकअप कर लिया? | palak tiwari and ibrahim ali khan relationship over | Patrika News
बॉलीवुड

क्या सारा अली खान के भाई इब्राहिम अली खान ने श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी से ब्रेकअप कर लिया?

एक्ट्रेस पलक तिवारी और एक्टर सैफ़ अली ख़ान के बेटे इब्राहिम अली ख़ान का ब्रेकअप की ख़बर सुर्ख़ीयों में हैं। आखिर क्या हुआ ऐसा की दोनों के रिश्तों में आया दरार। चलिए जानते हैं हम इस पूरे मामले को विस्तार से।

Jan 28, 2022 / 07:30 pm

Manisha Verma

palak_tiwari.jpg
बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के दो बच्चे हैं। पलक तिवारी और रियांस कोहली। पलक तिवारी ‘ बिजली बिजली’ गाने के बाद सुर्ख़ीयों में आ गई हैं। उनका गाना लोगों को काफ़ी ज़्यादा पसंद आया था। इस गाने ने बंपर कमाई भी की थी। पलक ने हाल ही में इस बात की घोषणा की हैं कि वह ‘ रोजी: द केसर चैप्टर’ के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी। पलक सैफ़ अली ख़ान के बेटे इब्राहिम अली ख़ान के साथ रिश्ते को लेकर भी सुर्ख़ीयों में हैं।
ख़बरों की मानें तो वो बॉलीवुड में कई दिग्गज एक्टर के साथ काम करने वाली हैं। अगर हम उनकी निजी जीवन के बारे में बात करें तो पलक कथित तौर पर इब्राहिम अली ख़ान को डेट कर रही हैं। इस बात का ख़ुलासा कुछ दिन पहले ही हुआ था। अब ख़बर यह भी आ रही है कि पलक और सैफ़ अली ख़ान के बेटे इब्राहिम अली ख़ान का ब्रेकअप हो गया हैं।
हाल ही में सैफ़ अली ख़ान के बेटे इब्राहिम अली ख़ान और पलक तिवारी को एक साथ स्पॉट किया गया था। पैपराजी ने जैसे ही दोनों को स्पॉट किया पलक तिवारी रिपोर्टर से अपने चहरें को छुपाने लगी। इस वीडियो को देखने के बाद यह वीडियो ना तो सैफ़ अली ख़ान के बेटे इब्राहिम अली ख़ान को पसंद आयी और न ही ख़ुद पलक तिवारी को पसंद आयी हैं। इसी वीडियो के वायरल होने के बाद यह कहा जा रहा है कि दोनों के बीच में दूरियां बढ़ गई हैं और दोनों को ब्रेकअप हो गया हैं।
21 जनवरी 2022 की रात इब्राहिम अली ख़ान और पलक तिवारी रेस्टोरेंट के बाहर आते दिख रहे हैं। दोनों साथ में एक ही कार में बैठे थे। एक तरफ़ पलक तिवारी अपना चेहरा छुपा रही थी वहीं दूसरी तरफ़ इब्राहिम अली ख़ान शर्मा रहे थे।
जैसी यह तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वैसे ही पलक तिवाड़ी को काफ़ी ज़्यादा ट्रॉल का सामना करना पड़ा। फैंस ने काफ़ी ज़्यादा भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं। फ़िलहाल दोनों के बीच में क्या चल रहा है यह सिर्फ़ और सिर्फ़ पलक और इब्राहिम ही जानते हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / क्या सारा अली खान के भाई इब्राहिम अली खान ने श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी से ब्रेकअप कर लिया?

ट्रेंडिंग वीडियो