scriptपाकिस्तानी गायक आतिफ असलम का गाना टी-सीरीज ने किया अपलोड, विरोध के बाद हटाया | Pakistani Singer Atif Aslam Song down by music company after uproar | Patrika News
बॉलीवुड

पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम का गाना टी-सीरीज ने किया अपलोड, विरोध के बाद हटाया

सिद्धार्थ मल्होत्रा की मूवी ‘मरजावां’ का ‘किन्ना सोणा’ सॉन्ग टी-सीरीज ने आतिफ असलम वर्जन के रूप में लांच किया गया था। हालांकि मूल सॉन्ग को मीत ब्रदर्स, जुबिन नोटियाल और ध्वनि भानुशाली ने गाया था। सोशल मीडिया पर आई कई पोस्ट के अनुसार, ये गाना 20 जून को रिलीज किया गया।

Jun 24, 2020 / 04:50 pm

पवन राणा

पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम का गाना टी-सीरीज ने किया अपलोड, विरोध के बाद हटाया

पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम का गाना टी-सीरीज ने किया अपलोड, विरोध के बाद हटाया

मुंबई। म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज को पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम का एक गाना अपने यूट्यूब चैनल से हटाना पड़ा है। इस गाने को लेकर लोगों ने शिकायत की थी कि पाकिस्तानी गायकों के बैन के बावजूद कंपनी ने गाना रिलीज कर दिया।

atif_aslam_song_removed.png

सिद्धार्थ मल्होत्रा की मूवी ‘मरजावां’ का ‘किन्ना सोणा’ सॉन्ग टी-सीरीज ने आतिफ असलम वर्जन के रूप में लांच किया गया था। हालांकि मूल सॉन्ग को मीत ब्रदर्स, जुबिन नोटियाल और ध्वनि भानुशाली ने गाया था। सोशल मीडिया पर आई कई पोस्ट के अनुसार, ये गाना 20 जून को रिलीज किया गया। एमएनएस सिनेमा विंग के अध्यक्ष और प्रोड्यूसर अमिया खोपकर ने ट्वीट कर लिखा,’ टीसीरीज को चेतावनी। पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम का गाना टी-सीरीज यूट्यूब चैनल से तुरंत हटा लें अन्यथा हमें आपके खिलाफ कड़ा एक्शन लेना होगा।’

https://twitter.com/hashtag/UnsubscribeTSeries?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

रिपोर्टस के अनुसार, विवाद बढ़ने पर कंपनी ने इस गाने को प्राइवेट कर दिया यानी कि अब इसे लोग देख नहीं पा रहे। विरोध करने वाले लोगों ने कंपनी को फिल्म फेडरेशन के नोटिस की भी याद दिलाई जिसमें पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने को लेकर मनाही की गई थी।

https://twitter.com/TSeries?ref_src=twsrc%5Etfw

गौरतलब है कि FWICE ने अप्रेल में ही एक नोटिस जारी किया था। इसमें कहा गया था कि हमसे जुड़े सभी मेंबर्स को जानकारी दी जाती है कि इस बात को ध्यान रखें, अगर किसी भी माध्यम से पाकिस्तानी कलाकारों, सिंगर्स और तकनीशियंस को काम दिया गया तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक एक्शन लिया जाएगा।

https://twitter.com/TSeries?ref_src=twsrc%5Etfw

आपको बता दें कि इन दिनों फिल्मों के बाद म्यूजिक इंडस्ट्री में नेपोटिज्म और ग्रुपबाजी को लेकर सोनू निगम ने बहस छेड़ दी है। सोनू के एक वीडियो में दो कंपनियों के म्यूजिक इंडस्ट्री पर एकाधिकार की बात कही गई थी। हालांकि उन्होंने इनके नाम नहीं लिए। इसके बाद उनकी ओर से जारी दूसरे वीडियो में टीसीरीज के भूषण कुमार का नाम लिया गया। उनका कहना था कि भूषण कुमार ने उनसे पंगा ले लिया है। गायक ने वीडियो में ही भूषण के बारे में कई बातें खोलीं। ये भी कहा कि उनके पास एक वीडियो है जिसके बारेे में पूरी मीडिया को पता है। अगर वे नहीं माने तो वे उनका वीडियो वायरल कर देंगे। इसके बाद भूषण की पत्नी दिव्या खोसला कुमार ने भी सोनू को खरीखोटी सुनाई। उन्हें अहसान फरामोश कहा।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम का गाना टी-सीरीज ने किया अपलोड, विरोध के बाद हटाया

ट्रेंडिंग वीडियो