‘इधर-उधर का खाना छोड़ दिया’, Ranbir Kapoor ने Alia Bhatt संग शादी को लेकर कही ये बात
इतना ही नहीं वहा के सिनेमाघर भी ऐसे ही हालातो से जुझ रहे हैं. पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई के चलते दर्शक अब फिल्म देखने नहीं जा पा रहे हैं. सिनेमाघरों के मालिकों के पास अब इतने पैसे नहीं बचे की वो बिजली का बिल भर सकें. ऐसे में पाकिस्तानी सिनेमा पर ताला लग सकता है ये एक बड़ी चिंता का विषय बन चुका है वहां के कलाकारों के लिए. खबरों की माने तो वहां के कलाकारों को फिलहाल कहीं भी काम नहीं मिल रहा है. वहां सिंगल स्क्रीन सिनेमा हॉल ही नहीं, बल्कि मल्टीप्लेक्स भी कंगाली की मार झेल रहा है. हालांकि, वहां के कलाकारों को काफी समय से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी काम नहीं मिल रहा है.
ऐसे में उनकी समस्याएं भी काफी बढ़ी नजर आ रही हैं. फवाद खान (Fawad Khan) से लेकर माहिरा खान (Mahira Khan) ऐसे कई पाकिस्तानी कलाकार हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में काम किया है और अपनी एक्टिंग से भारतीयों का दिल जीत है. देश में बिगड़ते हालातों को देखते हुए वहां के पॉपुलर थिएटर कापरी सिनेमा ने अपने सिंगल स्क्रीन पर पूरे हफ्ते में केवल वीकेंड पर फिल्में दिखाने का फैसला लिया है और ये नया सिस्टम शुरू किया है. दरअसल, पाकिस्तान की कुछ पब्लिक केवल छुट्टी वाले दिन फिल्म देखने पहुंच रही है. बाकी दिन सिनेमाघर खाली ही रहते हैं.