इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान (Reham Khan) ने अपनी किताब में बिना जीनत का नाम लिए उनकी और इमरान की प्रेमकहानी के बारे में बताया है। जिसके मुताबिक, मुंबई की पार्टियों में मिलना प्यार में बदल गया। इमरान को जीनत का बोल्ड अंदाज बेहद पसंद था। सिर्फ भारत ही नहीं पाकिस्तानी मीडिया में इस रिलेशनशिप को लेकर चर्चे थे। जीनत और इमरान की कई मुलाकातें लंदन में हुईं। इसी दौर में इमरान ने कई भारतीय ब्रांड्स के साथ विज्ञापन करार किए। ऐसे में वो अक्सर ऐड शूट के लिए भारत भी आते थे।
वहीं, जब भारत में इमरान बॉलिंग या बैटिंग में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते थे, तो उन्हीं की टीम के खिलाड़ी चुटकी लेते थे। कहते हैं कि उस दौरे में पाकिस्तानी टीम जहां खेलने गई, उसमें से ज्यादातर जगहों पर जीनत भी पहुंचीं। उन्हें अक्सर इमरान के साथ देखा जाता था। भारत और पाकिस्तान दोनों देशों को ये जोड़ा काफी अच्छा लगा था। दोनों के बारे में छपी खबरें लोग चाव से पढ़ते थे।
रेहम (Reham Khan) ने अपनी किताब में लिखा कि इमरान ने मुझे बताया कि उनकी और बॉलीवुड एक्ट्रेस के अफेयर की खबरें सच थीं। लेकिन इमरान का जीनत से शादी का कोई इरादा नहीं था। वहीं, जीनत उनसे शादी करके घर बसाना चाहती थी। इस बात के कारण दोनों दूर हो गए। किताब में रेहम ने लिखा, ‘जब मैंने उनसे शादी के बारे में पूछा तो वो मुस्कराए और बोले कि कैसे एक पाकिस्तानी न्यूजपेपर के ऑफिस से उनकी मां के पास फोन आया, ताकि बॉलीवुड एक्ट्रेस से इमरान की शादी की चर्चाओं पर पुष्टि की जा सके। लेकिन इमरान की मां ने अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया और बोलीं मेरा बेटा कभी किसी ….से शादी नहीं करेगा और फोन पटक दिया।
इस मामले में आज भी ऋतिक रोशन से पीछे हैं शाहरुख-सलमान और आमिर, आज तक नहीं तोड़ पाए हैं रिकॉर्ड
जीनत ने कहा ये सब पुरानी बातें
इन सारी बातों के बाद जीनत और इमरान अलग हो गए। जीनत ने 1985 में मजहर खान से शादी कर ली। इसके बाद इमरान ने पहले जेमाइमा गोल्डस्मिथ से, इसके बाद रेहम खान से, इसके बाद तीसरी शादी बुशरा मानेका से की। वहीं, जीनत एक बार पाकिस्तान में एक इवेंट में पहुंची थीं। यहां पर उनसे इमरान खान से अफेयर का सवाल पूछा गया था। तो उन्होंने कहा था कि अब हमारे बच्चे बड़े हो चुके हैं, अब इन बातों का कोई मतलब नहीं। अब ये बातें पुरानी हो चुकी हैं।