लेकिन डांस के पूरे वीडियो में एक ऐसा सीन भी आया था जब आप लोग पद्मावती की एक अहम किरदार को देखकर भूल गए। दरअसल आपने दीपिका के गाने के एक फ्रेम में दिखीं उनकी सौतन को इग्नोर कर दिया। जी हां जैसा की हम सब जानते हैं पद्मावती की कहानी रानी पद्मिनी पर आधारित हैं, जिनकी शादी चितौड़ के राजपूत राजा महरावल रतन सिंह से हुई थीं। लेकिन आपको बता दें पद्मिनी रावल सिंह की दूसरी पत्नी थीं। उनकी पहली पत्नी का नाम रानी नागमती था। इस फिल्म में रानी नागमती का किरदार एक्ट्रेस अनुप्रिया गोयनका निभा रही हैं। रानी नागमती के रॉयल लुक की झलक भंसाली प्रोडक्शन के ट्विटर पेज पर दिखाई गई है। तस्वीर में अनुप्रिया शाही अंदाज में यकीनन बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।
बता दें 30 साल की अनुप्रिया पेशे से मॉडल और एक्ट्रेस हैं। 2013 में उन्होंने तेलुगु फिल्म से अपनी फिल्मी पारी की शुरुआत की थी। इसके बाद वे फिल्म पाठशाला, बॉबी जासूस, ढिशुम और डैडी जैसी कई जानी मानी बॉलीवुड फिल्मों में नजर आईं।
वैसे बता दें फिल्म पद्मावती का गाना घूमर इन दिनों सबकी जुबान पर चढ़ा हुआ है। मात्र 5 दिन पहले यूट्यूब पर रिलीज हुए इस गाने को अब तक 25 मिलियन से ज्यादा यूजर्स ने देख लिया हैं। इस गाने में 1.47 मिनट में आपको अनुप्रिया की रॉयल झलक देखने को मिलेगी।
पद्मावती का पहला गाना घूमर दीपिका पादुकोण पर फिल्माया गया है। खबरों की माने तो ये गाना संजय लीला भंसाली की सभी फिल्मों में सबसे ज्यादा चैलेंजिंग गाना साबित हुआ है। दीपिका के लिए भी घूमर अब तक के मोस्ट चैलेंजिंग डांस में से एक है। इस गाने को सिंगर श्रेया घोसाल ने गाया है।
फिल्म का म्यूजिक खुद निर्देशक संजय लीला भंसाली ने दिया है। इस गाने में दीपिका का लुक आकर्षित करने वाला है। कुछ देर पहले ही इस गाने में उनका लुक जारी किया गया है। इस अंदाज में यकीनन दीपिका राजपूत रानी से कम नहीं लग रही।
वैसे हमेशा से ही सजय लीला भंसाली अपनी फिल्मों में कलाकारों के गेटअप और हैवी सेट डिजाइन के लिए मशहूर हैं। इस गाने में दीपिका का लुक काफी अट्रेक्टिव नजर आ रहा है। इस राजपुताना ड्रेस में वे बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं। इस गाने के लिए दीपिका ने हैवी ज्वैलरी और भारी भरकम कॉस्टयूम पहना हुआ है।
बता दें इस फिल्म के लिए दीपिका ने करीब 20 किलो के जेवर पहने हैं। बताया जा रहा है की उनके दुपट्टे का वजन ही 4 किलो है। जरी के काम की वजह से वजन ज्यादा बड़ गया है।
रानी पद्मिनी के किरदार में ढ़लने के लिए दीपिका को लगभग १ घंटा लगता था। साथ ही उन्हें कम से कम मेकअप दिया जाता था। उनका राजपूताना शाही अंदाज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है.
हाल में जब दीपिका से उनके गाने घूमर को लेकर बात की गई तो उन्होंने बताया की,- संजय सर के द्वारा दिया हुआ यह अबतक का सबसे मुश्लिक सॉन्ग सीक्वेंस रहा है। फिल्म की शूटिंग इस गाने के साथ शुरू हुई और मैं उस दिन को कभी नहीं भुला सकती। ऐसा लगा मानो पद्वमावती की आत्मा मेरे शरीर में आ गई हो। यह फीलिंग मुझे अभी भी महसूस होती है और सालों तक मुझे यह याद रहने वाला है।
इस डांस सीक्वेंस को दीपिका ने मशहूर घूमर एक्सपर्ट ज्योति डी तोमर से सीखा हैं, ज्योति घूमर स्कूल चलाती है। इस गाने में दीपिका ने 66 बार घुमाव लिए।