scriptजाने पद्मावती में दीपिका की सौतन बनी इस एक्ट्रेस की असली पहचान | padmavati meet anupriya goenka first wife of maharawal ratan singh | Patrika News
बॉलीवुड

जाने पद्मावती में दीपिका की सौतन बनी इस एक्ट्रेस की असली पहचान

जाने पद्मावती में दीपिका की सौतन बनी इस एक्ट्रेस की असली पहचान

Oct 30, 2017 / 01:07 pm

Riya Jain

padmavati

padmavati

जैसा की हम सब जानते हैं जल्द ही संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म पद्मावती बॅाक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है। ऐसे में फिल्म में दीपिका पादुकोण के पहले पोस्टर के बाद से दर्शकों में फिल्म को लेकर रुची बनी हुई है। पद्मावती के ट्रलेर ने तो पूरे भारत में आग लगा दी है। और ट्रेलर के बाद रिलीज हुए दीपिका पादुकोण के गाने ‘घूमर’ ने सबकी बोलती बंद कर दी। दरअसल, इस गाने में दीपिका इतनी खूबसूरती से डांस कर रही थीं कि दर्शक उनकी अदाओं के दीवाने हो गए।

लेकिन डांस के पूरे वीडियो में एक ऐसा सीन भी आया था जब आप लोग पद्मावती की एक अहम किरदार को देखकर भूल गए। दरअसल आपने दीपिका के गाने के एक फ्रेम में दिखीं उनकी सौतन को इग्नोर कर दिया। जी हां जैसा की हम सब जानते हैं पद्मावती की कहानी रानी पद्मिनी पर आधारित हैं, जिनकी शादी चितौड़ के राजपूत राजा महरावल रतन सिंह से हुई थीं। लेकिन आपको बता दें पद्मिनी रावल सिंह की दूसरी पत्नी थीं। उनकी पहली पत्नी का नाम रानी नागमती था। इस फिल्म में रानी नागमती का किरदार एक्ट्रेस अनुप्रिया गोयनका निभा रही हैं। रानी नागमती के रॉयल लुक की झलक भंसाली प्रोडक्शन के ट्विटर पेज पर दिखाई गई है। तस्वीर में अनुप्रिया शाही अंदाज में यकीनन बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।

 

anupriya goenka

बता दें 30 साल की अनुप्रिया पेशे से मॉडल और एक्ट्रेस हैं। 2013 में उन्होंने तेलुगु फिल्म से अपनी फिल्मी पारी की शुरुआत की थी। इसके बाद वे फिल्म पाठशाला, बॉबी जासूस, ढिशुम और डैडी जैसी कई जानी मानी बॉलीवुड फिल्मों में नजर आईं।

anupriya goenka

वैसे बता दें फिल्म पद्मावती का गाना घूमर इन दिनों सबकी जुबान पर चढ़ा हुआ है। मात्र 5 दिन पहले यूट्यूब पर रिलीज हुए इस गाने को अब तक 25 मिलियन से ज्यादा यूजर्स ने देख लिया हैं। इस गाने में 1.47 मिनट में आपको अनुप्रिया की रॉयल झलक देखने को मिलेगी।

पद्मावती का पहला गाना घूमर दीपिका पादुकोण पर फिल्माया गया है। खबरों की माने तो ये गाना संजय लीला भंसाली की सभी फिल्मों में सबसे ज्यादा चैलेंजिंग गाना साबित हुआ है। दीपिका के लिए भी घूमर अब तक के मोस्ट चैलेंजिंग डांस में से एक है। इस गाने को सिंगर श्रेया घोसाल ने गाया है।

anupriya goenka

फिल्म का म्यूजिक खुद निर्देशक संजय लीला भंसाली ने दिया है। इस गाने में दीपिका का लुक आकर्षित करने वाला है। कुछ देर पहले ही इस गाने में उनका लुक जारी किया गया है। इस अंदाज में यकीनन दीपिका राजपूत रानी से कम नहीं लग रही।

 

anupriya goenka

वैसे हमेशा से ही सजय लीला भंसाली अपनी फिल्मों में कलाकारों के गेटअप और हैवी सेट डिजाइन के लिए मशहूर हैं। इस गाने में दीपिका का लुक काफी अट्रेक्टिव नजर आ रहा है। इस राजपुताना ड्रेस में वे बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं। इस गाने के लिए दीपिका ने हैवी ज्वैलरी और भारी भरकम कॉस्टयूम पहना हुआ है।

 

anupriya goenka

बता दें इस फिल्म के लिए दीपिका ने करीब 20 किलो के जेवर पहने हैं। बताया जा रहा है की उनके दुपट्टे का वजन ही 4 किलो है। जरी के काम की वजह से वजन ज्यादा बड़ गया है।

रानी पद्मिनी के किरदार में ढ़लने के लिए दीपिका को लगभग १ घंटा लगता था। साथ ही उन्हें कम से कम मेकअप दिया जाता था। उनका राजपूताना शाही अंदाज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है.

anupriya goenka

हाल में जब दीपिका से उनके गाने घूमर को लेकर बात की गई तो उन्होंने बताया की,- संजय सर के द्वारा दिया हुआ यह अबतक का सबसे मुश्लिक सॉन्ग सीक्वेंस रहा है। फिल्म की शूटिंग इस गाने के साथ शुरू हुई और मैं उस दिन को कभी नहीं भुला सकती। ऐसा लगा मानो पद्वमावती की आत्मा मेरे शरीर में आ गई हो। यह फीलिंग मुझे अभी भी महसूस होती है और सालों तक मुझे यह याद रहने वाला है।

anupriya goenka

इस डांस सीक्वेंस को दीपिका ने मशहूर घूमर एक्सपर्ट ज्योति डी तोमर से सीखा हैं, ज्योति घूमर स्कूल चलाती है। इस गाने में दीपिका ने 66 बार घुमाव लिए।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / जाने पद्मावती में दीपिका की सौतन बनी इस एक्ट्रेस की असली पहचान

ट्रेंडिंग वीडियो