scriptओवैसी पार्टी ने Javed Akhtar पर कसा तंज कहा- ‘नही हैं मुसलमान कहलाने के लायक’ | Owaisi Party AIMIM Reacted On Singer Javed Akhtar Tweet | Patrika News
बॉलीवुड

ओवैसी पार्टी ने Javed Akhtar पर कसा तंज कहा- ‘नही हैं मुसलमान कहलाने के लायक’

AIMIM नेता सैयद असीम वकार ( Syed Asim Waqar ) ने ट्वीट कर जावेद अख्तर पर साधा निशाना
जावेद अख्तर ( Javed Akhtar ) ने लाउडस्पीकर पर अज़ान को बंद कराने की कही थी बात

May 14, 2020 / 08:15 am

Shweta Dhobhal

Owaisi Party AIMIM Reacted On Singer Javed Akhtar Tweet

Owaisi Party AIMIM Reacted On Singer Javed Akhtar Tweet

नई दिल्ली। मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ( Javed Akhtar ) के लाउडस्पीकर पर अजान को बैन करवाने का मुद्दा थमने का नाम नहीं ले रहा है। धीरे-धीरे यह मुद्दा अब राजनीतिक मोड़ भी ले रहा है। अब उनके इस ट्वीट पर ओवैसी की पार्टी AIMIM के प्रमुख सैयद असीम वकार ( Syed Asim Waqar ) ने जवाब देते हुए कहा कि ‘दोस्तों आज साहब ने एक ट्वीट किया है जिसमें उनका कहना है कि लाउडस्पीकर पर तेज आवाज़ में अजान पढ़ना बहुत गलत है। तेज आवाज़ होने की वजह से काफी डिस्टरबेंस होती है। यही वजह है कि लाउडस्पीकर पर अजान को होने से बैन करवा देना चाहिए।’ साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ‘यह कोई और नहीं बल्कि वही शख्स है जिसने हाल ही में असद साहब के भाषण का विरोध किया था। जिसमें वह शेरवानी…शेरवानी चिल्लाए थे। जिसे सुन बीजेपी पार्टी खूब खुश हुई थी।

https://twitter.com/aimim_national?ref_src=twsrc%5Etfw

यही नहीं उन्होंने जावेद अख्तर के बारें में यह भी कहा वह एक मुसलमान कहलाने के लायक नहीं है। वह ये सब बस इसलिए कर रह हैं ताकि उन्हें राज्यसभा में सीट प्राप्त हो जाए। साथ ही जावेद का संबंध आरएसएस संग होने की बात भी कही। जावेद अख्तर पर तंज कसते हुए असीम वकार ने यह भी कहा कि लंबे से कुर्ते के अंदर खाकी निक्कर का ज्ञान का निकल रहा है। जावेद अख्तर ( Javed Akhtar Tweet ) के ट्वीट की बात करें तो उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि ‘भारत में तकरीबन 50 साल तक लाउडस्पीकर पर अज़ान अनुचित थी, लेकिन बाद में यह हलाल बन गया और ऐसा हलाल बना कि अब खत्म होता दिखा रहा है। अज़ान तो ठीक है लेकिन लाउडस्पीकर का इस्तेमाल दूसरों के लिए मुश्किलें पैदा करता है। मुझे उम्मीद है कि इस बार वे खुद इसका संज्ञान लेगें। उनके इस ट्वीट से सोशल मीडिया पर मुद्दा गरमाया हुआ है। यह काफी से वायरल होने लगा। जहां कुछ लोगों ने उनके इस ट्वीट पर सहमति जताई। तो कई लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर की।

वैसे बता दें ऐसा नहीं है कि जावेद अख्तर पहले ऐसे शख्स हैं जिन्होंने लाउडस्पीकर पर अज़ान होने का खंडन किया हो। बल्कि इससे पहले बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम ( Sonu Nigam ) भी इस मुद्दे पर अपनी राय रख चुके हैं। जिसके बाद उन्हें प्रेस कान्फ्रेंस के बीच ही सिर मुंडवाना पड़ा था। साथ ही पश्चिम बंगाल माइनॉरिटी यूनाइटेड काउंसिल के वाइस प्रेसीडेंट सैयद शा कादिरी ने सोनू के खिलाफ फतवा जारी कर कहा था कि जो सोनू निगम को गंजा करेगा और जूते की माला डालेगा उस शख्स को 10 लाख की धनराशि दी जाएगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ओवैसी पार्टी ने Javed Akhtar पर कसा तंज कहा- ‘नही हैं मुसलमान कहलाने के लायक’

ट्रेंडिंग वीडियो