कंगना रनौत ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दीपिका को डिप्रेशन (Depression) की दुकान कहकर चुटकी ली है। मेंटल हेल्थ को लेकर कंगना ने भी एक फिल्म की है जिसका नाम जजमेंटल है क्या है। हालांकि पहले इस फिल्म का टाइटल मेंटल है क्या रखा गया था। इस फिल्म को दर्शकों का कुछ खास अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था।
इसी को लेकर कंगना ने ट्वीट (Kangana Ranaut Tweet) करते हुए लिखा- ये फिल्म जो हमने मेंटल हेल्थ अवेयरनेस के लिए बनाई उसे कोर्ट में उन लोगों द्वारा घसीटा गया जो डिप्रेशन की दुकान चलाते हैं। मीडिया ने मुझे बैन कर दिया जिसके बाद फिल्म की रिलीज से बिल्कुल पहले इसका नाम बदल दिया गया क्योंकि इसकी मार्केटिंग में अड़चने आ रही थीं। लेकिन ये एक अच्छी फिल्म है, आज इसे जरूर देखें। #WorldMentalHealthDay
जाहिर है कि कंगना ने अपने ट्वीट के जरिए दीपिका पर निशाना साधा है। ऐसा पहली बार नहीं है जब कंगना ने दीपिका को उनके डिप्रेशन को लेकर ताना मारा हो। सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद दीपिका ने मेंटल हेल्थ को लेकर एक कैंपेन चलाया था। जिसमें उन्होंने कुछ कोट साझा किए थे। इनमें दीपिका ने लिखा था- रिपीट आफ्टर मी। जब सुशांत की मर्डर थ्यौरी सामने आई तो दीपिका को इसे लेकर बहुत ट्रोल किया गया। उसके बाद ड्रग केस में फंसने के बाद दीपिका को कंगना ने आड़े हाथों लिया था।