14 साल की उम्र में नौकरानी से थे संबंध:
बता दें कि ओम पुरी ने वर्ष 1993 में नंदिता पुरी से शादी की थी। इनके एक बेटा भी है। नंदिता ने ओम पुरी पर एक किताब भी लिखी, Unlikely Hero: The Story Of Om Puri। इस किताब में नंदिता ने बताया था कि जब ओम पुरी महज 14 साल के थे तो उनके घर की नौकरानी के साथ सेक्सुअल संबंध बन गए थे। इसके अलावा उनके एक और नौकरानी के साथ भी संबंध रहे।
ओम पुरी हो गए थे नाराज:
इस किताब के छपने के बाद ओम पुरी काफी नाराज हो गए थे। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि नंदिता को ये सभी राज इसलिए बताए थे क्योंकि वह उनकी पत्नी थीं। हालांकि, किताब लिखते वक्त वह यह भूल गईं और बुक को हिट करवाने के लिए उन बातों को भी लिख दिया जो नहीं लिखना चाहिए थी।
लड़कियों को ऐसे इंप्रेस करते थे:
ओम पुरी और नसीरुद्दीन शाह में बहुत अच्छी दोस्ती थी। नेशनल स्कूल आॅफ ड्रामा में दोनों साथ थे। दोनों बहुत अच्छे दोस्त होने के साथ यहां क्लासमेट थे। एक बार नसीरुद्दीन ने एक शो के दौरान बताया था कि ओम पुरी फूलों के साथ लड़कियों को इंप्रेस करने की कोशिश करते थे। वहीं ओमपुरी का कहना था कि उनकी अंग्रेजी अच्छी नहीं थी इसलिए उन्हें कई तरह के जतन करने पड़ते थे।