सुशांत के मौत के बाद विवादों में फंसी रिया (Rhea Chakraborty Mahesh Bhatt Video)का नाम केवल सुशांत के साथ नही जुड़ा था इससे पहले वो कई लोगों के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी है। जिसमें अब महेश भटट्(Rhea Chakraborty Mahesh Bhatt Photo) का नाम अभी भी जुड़ा हुआ है और अभी हाल ही में आई कॉल डिटेल्स से भी यह बात सामने आई थी कि सुशांत के गैरहाजिरी वो महेश भट्ट के साथ घंटो बातें किया करता थी। इतना ही नहीं महेश भटेट् के साथ रिया का नाम महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा में रहा है। लेकिन रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty Mahesh Bhatt Old Video)और डायरेक्टर महेश भट्ट के साथ सामने आया ये रोमांटिक वीडियो अब काफी चर्चा में है।
वायरल हो रहे वीडियो में रिया इंटरव्यू देते दिख रही हैं, वीडियो में रिया का हाथ थामें खड़े महेश भट्ट ऐसा लगा कि वे पूरी तरह से अपने कंट्रोल में नहीं हैं, बार-बार महेश भट्ट रिया का हाथ अपने हाथों में ले कर कभी कभी रिया के कंधों पर अपना सर भी रखते हुए दिखते हैं। रिया का ये वीडियो भले पुराना कहा जा रहा है लेकिन इस वीडियो को काफी देखा जा रहा है। और लोग इस पर अपने कमेंट भी लिख रहे हैं।