अपने किरदार के बारे में बात करते हुए प्रियांशु ने बताया, ‘फिल्म में मेरा ईमानदार पुलिस वाले का है। और साहसी भी है। फिल्म की कहानी एक परिवार को न्याय दिलाने के दौरान अपने सिस्टम से हुई लड़ाई पर आधारित है। इस फिल्म से हम जो मैसेज देने की कोशिश कर रहे हैं वह यह है कि बेईमानी सच्चाई के खिलाफ नहीं जीत सकती। सच्चाई हमेशा जीतती है, इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि सिचुएशन क्या है और फिल्म में मेरा कैरेक्टर यही करने की कोशिश कर रहा है।’
फिल्म में गोविंद नामदेव और विजय राज भी अहम किरदार निभा रहे हैं। स्टार्स संग अपने एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए प्रियांशु ने बताया, ‘उन सभी के साथ काम करने का एक्सपीरियंस बहुत ही शानदार रहा, क्योंकि वे सब सीनियर और कोऑपरेटिव एक्टर्स हैं और वे बहुत मजेदार हैं इसलिए फिल्म की शूटिंग के दौरान हमने बहुत इंज्वाय किया। हम फिल्म खत्म होने के बाद भी मिलते हैं।’
फिल्म के प्रोड्यूसर ने बताया कि एक राजनेता होने के तौर पर उन्होंने सिस्टम को करीब से देखा है। इस दौरान उनके मन में सिर्फ एक ही सवाल होता था कि जिन्हें मां, बेटी, बहू कहते हैं उनका रेप कैसे कर लेते हैं? इसी तरह करप्शन और ढकोसलों से भरी राजनीति और सिस्टम की असल सच्चाई बताने के लिए इस तरह की फिल्म बनाना जरूरी था।
गौरतलब है कि ‘ऑफिसर अर्जुन सिंह IPS बैच 2000’ में प्रियांशु चटर्जी, राय लक्ष्मी, विजय राज, गोविंद नामदेव और दीपराज राणा मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 18 अक्टूबर को रिलीज होगी।