सुशांत सिंह राजपूत पर बनी फिल्म को उनके लिए ट्रिब्यूट बताया जा रहा है। सुशांत के रोल को एक्टर जुबेर खान ने प्ले किया है और रिया चक्रवर्ती के किरदार में श्रेया शुक्ला नजर आ रही हैं। इसमें फिल्म में कई मंझे हुए कलाकार नजर आ रहे हैं। सुशांत के पिता के रोल में असरानी दिखाई दे रहे हैं। सुशांत की करियर की बुलंदियों से लेकर उनकी मौत की गुत्थी सुलझाने तक सबकुछ इस फिल्म में नजर आ रहा है। टीजर देखने के बाद सुशांत के फैंस एक बार एक्टर के लिए न्याय की गुहार लगाने लगे हैं। टीजर में पंखे में फंदा लटका हुआ दिखाया जा रहा है और सुशांत केस में सीबीआई की जांच को भी शामिल किया गया है। साथ ही ड्रग एंगल भी दिखाया जाएगा।
रिया चक्रवर्ती के साथ सुशांत का रोमांस भी देखने को मिल रहा है। इस फिल्म से सुशांत के फैंस और लोगों के सामने कई बड़े राज खुलने की बात की जा रही है। वहीं ये भी माना जा रहा है कि फिल्म की रिलीज के बाद सुशांत केस में जल्द फैसला भी सामने आ सकता है। सुशांत की मौत पर बनी इस फिल्म में शक्ति कपूर, सुधा चंद्रनन, किरण कुमार, रजा मुराद और सोमी खान भी अहम किरदार में नजर आ रहे हैं। न्याय- द जस्टिस 11 जून को रिलीज हो जाएगी।