इस फिल्म में कई जगहों पर बोल्ड नजर आई थी, वहीं एक गाने छोटे छोटे पेग (Chhote Chhote Peg) में उन्होंने एक रेड कलर की ड्रेस पहनी थी। ये ड्रेस काफी बोल्ड थी जिसके बाद नुसरत अपने पैरेंट्स को लेकर चिंतित हो रही थीं कि वो क्या सोचेंगे। हाल ही में नुसरत ने इस बात को लेकर खुलासा किया कि जब वो घर पहुंची तो उनके पापा ने उनसे हैरान करने वाला सवाल पूछ लिया था। वो सोच रही थीं कि अब इस बात से कैसे बचा जाए।
रिसेन्टली नुसरत ने पिंकविला से बातचीत करते हुए बताया कि जब फिल्म का गाना छोटे छोटे पेग (Chhote Chhote Peg) रिलीज हुआ तो वो घर जाने में हिचकिचा रही थीं। वो सोच रही थीं कि पैरेंट्स उनको इस तरह की बोल्ड ड्रेस में देखकर क्या कहेंगे। जब वो घर पहुंची तो सभी उनके ही गाने को देख रहे थे। वो चुपचाप अपने कमरे में जाने लगी तभी उनके पापा ने उन्हें रोका और पूछा कि ‘क्या तुमने इसमें ब्रा पहनी हुई है?’ ये सुनने के बाद नुसरत को मन ही मन हंसी आ रही थी और सोच रही थीं कि वो कैसे बताएं कि ये ब्रालेट है। नुसरत उस दौरान इन बातचीतों से बचना चाहती थीं।
दरअसल, नुसरत (Nushrat Bharucha) ने इस गाने में रेड कलर की बोल्ड ड्रेस पहनी थी। फिल्म में उनकी एक्टिंग के साथ-साथ उनके इस अवतार को भी बेहद पसंद किया गया था। बता दें कि नुसरत भरूचा सोनू के टीटू की स्वीटी के बाद ड्रीम गर्ल में दिखाई दी थीं। ये फिल्म भी हिट साबित हुई थी। नुसरत की पहली फिल्म लव सेक्स और धोखा थी जो हिट रही थी।