अमिताभ बच्चन- Myasthenia gravis
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन Myasthenia gravis रोग से पीड़ित रहे हैं। आपको बता दें कि यह एक तरह की रेयर बीमारी है। अमिताभ को यह पिछले 30 सालों से है। इस बीमारी में मांसपेशियां कमजोर हो जाती हैं। इंसान जल्द ही थकान महसूस करने लगता है। इसके अलावा अमिताभ को लिवर सायरोसिस भी है, जो 1982 में ‘कुली’ के सेट पर हुए जानलेवा हादसे के बाद ब्लड ट्रांस्फ्यूजन की वजह से हुआ था।
सलमान खान- Trigeminal Neuralgia
बॉलीवुड के टाइगर यानी सलमान खान की टफ बॉडी को देखकर कोई नहीं कह सकता है कि उन्हें किसी तरह की कोई बीमारी है। वह अपनी फिटनेस का बहुत ज्यादा ध्यान रखते हैं। बावजूद इसके सलमान ट्राइजेमिनल न्यूरलजिया (Trigeminal Neuralgia) नाम की बीमारी हो गयी। इस बीमारी को प्रोसोपल्जिया भी कहते हैं। डॉक्टरों की मानें तो इसमें चेहरे पर बहुत तेज दर्द होता है, जिसकी शुरुआत ट्राइजेमिनल नर्व से होती है। दर्द की तीव्रता की वजह से इसे सुसाइड रोग भी कहते हैं। कई सालों से सलमान इस बीमारी से पीड़ित हैं और इलाज के लिए अमरीका जा चुके हैं।
ऋतिक रोशन- Chronic Subdural Haematoma
ऋतिक रोशन Chronic Subdural Haematoma नामक बीमारी का शिकार हो चुके हैं। उन्हें अपनी इस बीमारी का पता तब चला जब वह ‘बैंग-बैंग’ फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। इस बीमारी में ब्रेन और सिर के भीतरी हिस्से में ब्लड जमा हो जाता है। इसकी वजह से कई बार अंग काम करना बंद कर देते हैं। इसके इलाज के लिए ऋतिक को मुंबई के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उनकी सर्जरी हुई और जमे हुए ब्लड को बाहर निकाला गया।