3 देशों के कल्चर को एक ही गाने में किया अडॉप्ट
एक्ट्रेस और डांसिंग दीवा नोरा फतेही ने हाल ही में अपना नया गाना ‘नोरा’ रिलीज किया है, जिसने फैंस के दिलों में एक खास जगह बना ली है। नोरा ने इस गाने के बारे में कहा कि यह उनकी अविश्वसनीय यात्रा को दर्शाता है, जिसमें उन्होंने मोरक्को, कनाडा और भारत में अपनी पहचान बनाई है। ‘नोरा’ के लिए उन्होंने अपनी मोरक्कन, कनाडाई और भारतीय जड़ों को एक सिम्फनी में पिरोया है, जिससे गाने को एक अद्वितीय ऊर्जा मिली है।अंग्रेजी और दरीजा में हैं गाने के बोल इसे बनाते हैं बेहद खास
गाने के बोल अंग्रेजी और दरीजा (मोरक्कन अरबी) में हैं, जो इसे और भी खास बनाते हैं। एक इंटरव्यू में नोरा ने कहा, “यह गाना दिखाता है कि मोरक्को, कनाडा और भारत में मेरी पहचान कैसे बनी। यह मेरी विरासत और व्यक्तिगत सफलता की कहानी को दुनिया के साथ साझा करने का मेरा तरीका है। मुझे उम्मीद है कि यह सभी को अपनी अनूठी पहचान को अपनाने, अपनी विविधता का जश्न मनाने और अपनी सांस्कृतिक पृष्ठभूमि में आनंद खोजने के लिए प्रेरित करेगा।”कुछ ही घंटे में लाखों लोगों ने देखा
नोरा फतेही के ‘नोरा’ गाने को खबर लिखे जाने तक कुछ ही घंटों में यूट्यूब पर 7 लाख 30 हजार लोग देख चुके थे।Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘नोरा’ सॉन्ग इंटरनेट पर मचा रहा है तबाही, नोरा फतेही के डांस मूव देख बोल उठेंगे ‘OMG’, लाखों लोगों ने देखा