नोरा फतेही (Nora Fatehi) के माथे पर ये ज़ख्म कैसे लगा है…आखिर किसने उन्हें पहुंचाई चोट? इस तस्वीर को देखकर हर किसी के मन में सवाल उठ रहे है। लेकिन ठहरिए जनाब…परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। आपको इस विषय में ज्यादा सोचने की जरूरत नही है क्योकि नोरा फतेही के ये जख्म उनकी अपकमिंग मूवी भुज (Bhuj) का है जिसका पहला लुक सामने आया है. जी हां…अब तक डांस के लिए हाथ पांव चलाने वालीं नोरा अब एक्शन करतीं दिखाई देंगीं.। भुज – द प्राइड ऑफ इंडिया (Bhuj-The Pride of India) का मोशन पोस्टर रिलीज हुआ है जिसमें नोरा का लुक रिवील किया गया है।
ये हैं किरदार का नाम
सामने आए भुज के मोशन पोस्टर में उनका लुक दिखाने के साथ साथ उनके किरदार के नाम का खुलासा भी किया गया है। वो इस फिल्म में हीना रहमान नाम की जासूस का किरदार निभाएंगीं। जो एक सीक्रेट एजेंट हैं और जमकर एक्शन करेंगीं। इस रोल को करने के लिए नोरा ने पूरी ट्रेनिंग भी ली थी। जिससे उनके किरदार में जान आ सके। इस फिल्म नोरा का किरदार बड़ा तो नहीं है लेकिन काफी महत्वपूर्ण और फिल्म के लिए बेहद जरूरी है।