scriptतैयार है ‘नो एंट्री 2’ की पूरी स्क्रिप्ट, अब बस सलमान खान की हां का हो रहा है इंतजार | no entry sequel script is ready producers approaching salman khan | Patrika News
बॉलीवुड

तैयार है ‘नो एंट्री 2’ की पूरी स्क्रिप्ट, अब बस सलमान खान की हां का हो रहा है इंतजार

डायरेक्टर अनीस बज्मी का कहना है कि उन्होंने 2 साल पहले ही इस फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी लिख ली है।

Sep 02, 2019 / 09:47 am

Riya Jain

तैयार है 'नो एंट्री 2' की पूरी स्क्रिप्ट, अब बस सलमान खान की हां का हो रहा है इंतजार

तैयार है ‘नो एंट्री 2’ की पूरी स्क्रिप्ट, अब बस सलमान खान की हां का हो रहा है इंतजार

सिनेमा जगत की मशूहर कॅामेडी फिल्म ‘नो एंट्री’ ( No entry ) के नए सीक्वल को लेकर लगातार खबरें सामने आ रही हैं। हाल में 26 अगस्त को इस फिल्म की रिलीज को पूरे 14 साल हुए। इस मौके पर फिल्म की सभी स्टार कास्ट ने मूवी को लेकर अपने विचार जाहिर किए।

तैयार है 'नो एंट्री 2' की पूरी स्क्रिप्ट, अब बस सलमान खान की हां का हो रहा है इंतजार
इसी के साथ मशहूर फिल्ममेकर बोनी कपूर ने इस फिल्म के सीक्वल का भी ऐलान किया।

https://twitter.com/hashtag/NoEntry2?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
तैयार है 'नो एंट्री 2' की पूरी स्क्रिप्ट, अब बस सलमान खान की हां का हो रहा है इंतजार

उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘आज साल 2005 की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म नो एंट्री को 14 साल पूरे हो गए हैं। जल्द ही हम और ज्यादा मजेदार नो एंट्री 2 को इंजॉय करेंगे।’

 

 

तैयार है 'नो एंट्री 2' की पूरी स्क्रिप्ट, अब बस सलमान खान की हां का हो रहा है इंतजार

खबरों के मुताबिक अब डायरेक्टर अनीस बज्मी का कहना है कि उन्होंने 2 साल पहले ही इस फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी लिख ली है और वह बस सलमान खान ( salman khan ) और बोनी कपूर ( boney kapoor ) की हां का इंतजार कर रहे हैं। अनीस ने यह भी बताया कि यह फिल्म बेहद खूबसूरत बनने जा रही है।

 

Hindi News / Entertainment / Bollywood / तैयार है ‘नो एंट्री 2’ की पूरी स्क्रिप्ट, अब बस सलमान खान की हां का हो रहा है इंतजार

ट्रेंडिंग वीडियो