उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘आज साल 2005 की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म नो एंट्री को 14 साल पूरे हो गए हैं। जल्द ही हम और ज्यादा मजेदार नो एंट्री 2 को इंजॉय करेंगे।’
खबरों के मुताबिक अब डायरेक्टर अनीस बज्मी का कहना है कि उन्होंने 2 साल पहले ही इस फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी लिख ली है और वह बस सलमान खान ( salman khan ) और बोनी कपूर ( boney kapoor ) की हां का इंतजार कर रहे हैं। अनीस ने यह भी बताया कि यह फिल्म बेहद खूबसूरत बनने जा रही है।