ईशा अंबानी का भव्य स्वागत
ईशा के स्वागत में अंबानी परिवार ने घर को फूलों से सजाया गया। इसके अलावा ईशा और उनके जुड़वां बच्चों का ढोल और नगाड़ों के साथ शानदार स्वागत किया गया। बेटी ईशा और उनके बच्चों के ग्रैंड वेलकम के लिए अंबानी फैमिली (isha ambani) ने स्पेशल तैयारी की है। ईशा अंबानी ने अपने जुड़वां बच्चों, कृष्णा और आदिया को कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस के सेडर सेनाई में जन्म दिया था। इस मौके अपनी बेटी ईशा के बेबी को गोद में उठाए हुई नानी नीता अंबानी काफी भावुक होती नजर आईं।
कभी राजकपूर के गैराज में रहने वाले अनिल कपूर की किस्मत कैसे बदली जानिए
300 किलो दान करेगा अंबानी परिवार
(Ambani Family Happy Moment) सूत्रों की माने तो ईशा अंबानी और उनके बच्चों के लिए जो पार्टी रखी जाएगी उसमें तकरीबन 300 किलो सोना गरीबों को दान में दिया जाएगा। इस आयोजन में कई नामचीन लोग आएंगे। दुनियाभर से इसमें खाना पकाने के लिए अलग-अलग केटरर्स को बुलाया गया है। भारत के बड़े मंदिरों जैसे तिरुपति बालाजी, तिरुमाला, श्रीनाथजी, नाथद्वारा और श्रीनाथजी, नाथद्वारा और श्री द्वारकाधीश समेत कई जगहों से आया स्पेशल प्रसाद अंबानी परिवार अपने घर (antilia tower) के भव्य फंक्शन में परोसेगा।
ढूंढिए कहां है उर्फी जावेद की ताले वाली इस ड्रेस की चाबी
जरूरतमंदों के मसीहा बनेंगे सोनू सूद, COVID के बढ़ते केस पर ‘ बताया मोबाइल नंबर…’
(Ambani Family Happy Moment) आपको बता दें कि यूएसए से एक खास नैनी भी आईं है जोकि बच्चों का ध्यान रखेंगी। इसके साथ ही बच्चों के लिए एक खास तरह की नर्सरी बनाई गई है, जिसमें बच्चों की देखभाल की जाएंगी। करुणा सिंधु और एंटीलिया टॉवर में बच्चों के लिए पर्किनस एंड विल ने नर्सरी डिजाइन की हैं। इनमें रोटेटिंग बेड्स और ऑटोमेटेड रुफटॉप हैं, ताकि बच्चों को नेचुरल तरीके से सनलाइट मिल सके।