वायरल हो गया Shah Rukh Khan का बाथरूम वीडियो, फैंस बोले – ‘कमाल लग रहे हो किंग’
इस मुद्दे को लेकर निम्रत कौर ने भी खुलकर बात की. बेहद ही कम लोग जानते हैं कि निम्रत अब धीर-धीर हिंदी फिल्मों से अपना हॉलीवुड सफर शुरू कर रही हैं. हाल में अपने एक इंटरव्यू के दौरान निम्रत ने अपने से जुड़ी कई बातों पर खुलकर बात कीय साथ ही उन्होंने कहा कि ‘हमेशा उम्र को लेकर टैगिंग होती है. आप चाहे कुछ भी करना चाहते हैं या बहुत उम्र दराज हैं या फिर बहुत यंग हैं, जबकि उम्र बस एक नंबर होती है. कुछ ऐसे बहुत सारे बुद्धिमान लोगों को मैं जानती हूं जो दिल से जवान हैं, जो एनर्जी से भरपूर हैं, लेकिन अपने बुढ़ापे में हैं. चाहे वो महिला हो या पुरुष, उम्र किसी शख्स को देखने समझने का अजीबो-गरीब नजरिया है’.
निम्रत ने आग कहा कि ‘मैं पुरी तरह से ये मानती हूं कि उम्र काफी पुराना और ओल्ड फैशन हो गया है’. बता दें कि अपनी फिल्म ‘दसवी’ के लिए निम्रत कौर ने करीब 15 किलो अपना वजन बढ़ाया था और बाद में वजन कम करना उनके लिए किसी चुनौती से कम नहीं था. इसे बारें में बात करतें हुए निम्रत ने बताया कि ‘फिल्म के बाद अपना वजन घटाना मेरे लिए काफी चैलेंजिंग रहा, क्योंकि मेरे कॉफ मसल्स चोटिल हो गए थे. मेरा कॉफ फट गया था. इसे टेनिस लेग भी कहते हैं और ये काफी दर्दनाक था’. निम्रत ने आगे बताया कि ‘इसे ठीक होने मे करीब 4 महीने लग गए. अभी भी ठीक हो रहा है’.