फिल्म के प्रीमियर में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra Gold Floral Print Flared Gown) ने जो गाउन पहना हुआ था उसमें स्ट्रैपलेस गुलाबी सेक्विन चोली और voluminous गोल्ड फ्लोरल प्रिंट फ्लेयर्ड काफी आकर्षक लुक दे रहा था। इस ड्रेस में प्रियंका इतनी खूबसूरत नजर आ रही थीं कि निक जोनस की नजरे उनके उपर से हट ही नही पा रही थीं।
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra dress)की लॉन्ग स्किमिंग ट्रेन ड्रेस ह्युब स्टड इयररिंग्स, एक ब्रूमनी रिंग और अपनी सगाई की अंगूठी पहने नजर आईं थीं, तो वहीं उनके पति निक जोनस ग्रे टीस और सूट में अपनी पत्नी को कम्पलीट करते दिखाई दिए। प्रियंका चोपड़ा के वर्क फ्रंट की बात करे तो अभी लॉकडाउन की वजह से वो फिल्मों से काफी दूर हैं और किसी शूंटिग पर नही जा रही हैं।