scriptPriyanka chopra की ड्रेस देख निक जोनस की ठहर गईं निगाहें, वायरल हुई तस्वीरें | Nick Jonas eyes on Priyanka Chopra's dress | Patrika News
बॉलीवुड

Priyanka chopra की ड्रेस देख निक जोनस की ठहर गईं निगाहें, वायरल हुई तस्वीरें

फिल्म के प्रीमियर में प्रियंका चोपड़ा(Priyanka chopra) ने पहना गाउन
ग्लैमरस लुक में नजर आई प्रियंका

Jul 04, 2020 / 04:49 pm

Pratibha Tripathi

Priyanka chopra look viral

Priyanka chopra look viral

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka chopra) जितना शादी के पहले अपनी खूबसूरती के चलते सुर्खियों में बनी रहती थी उससे कहीं ज्यादा वो शादी के बाद चर्चे पर रहती है। सोशल मीडिया पर उनकी हर तस्वीरें चर्चे का विषय बन जाती है इन दिनों प्रियंका (Priyanka chopra viral pics)की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसका लुक देखकर उनके पति निक जोनास हैरान हो गए थे। उनके लुक को देख निक जोनस की नजरें उन पर से हटने का नाम ही नहीं ले रही थीं। जी हां, यह नजारा फिल्म ‘Isn’t It Romantic’ के प्रीमियर लीग का था जब प्रियंका गाउन ड्रेस पर नजर आई थीं।

फिल्म के प्रीमियर में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra Gold Floral Print Flared Gown) ने जो गाउन पहना हुआ था उसमें स्ट्रैपलेस गुलाबी सेक्विन चोली और voluminous गोल्ड फ्लोरल प्रिंट फ्लेयर्ड काफी आकर्षक लुक दे रहा था। इस ड्रेस में प्रियंका इतनी खूबसूरत नजर आ रही थीं कि निक जोनस की नजरे उनके उपर से हट ही नही पा रही थीं।

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra dress)की लॉन्ग स्किमिंग ट्रेन ड्रेस ह्युब स्टड इयररिंग्स, एक ब्रूमनी रिंग और अपनी सगाई की अंगूठी पहने नजर आईं थीं, तो वहीं उनके पति निक जोनस ग्रे टीस और सूट में अपनी पत्नी को कम्पलीट करते दिखाई दिए। प्रियंका चोपड़ा के वर्क फ्रंट की बात करे तो अभी लॉकडाउन की वजह से वो फिल्मों से काफी दूर हैं और किसी शूंटिग पर नही जा रही हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Priyanka chopra की ड्रेस देख निक जोनस की ठहर गईं निगाहें, वायरल हुई तस्वीरें

ट्रेंडिंग वीडियो